Gujarat Exclusive > गुजरात > पेपर लीक मामला: मेहसाणा जिला के पुलिस प्रमुख ने दी सफाई- रद्द नहीं होगी परीक्षा

पेपर लीक मामला: मेहसाणा जिला के पुलिस प्रमुख ने दी सफाई- रद्द नहीं होगी परीक्षा

0
406

गुजरात में सरकारी भर्ती में घोटाले और पेपर लीक होना आम बात हो गई है. अधिकांश सरकारी भर्तियों में पेपर लीक होने का खुलासा होता आया है. वन रक्षक परीक्षा में होने वाली धंधली सामने आने के बाद हंगामा मच गया है. चुनाव से पहले पेपर लीक की घटना को लेकर सियासत शुरू हो गई है. मेहसाणा उनावा पेपर मामले में मेहसाणा जिला पुलिस प्रमुख ने बयान जारी किया है.

रद्द नहीं होगी परीक्षा मेहसाणा जिला पुलिस प्रमुख डॉ. पार्थराज सिंह गोहिल ने मीडिया से बातचीत करते हुए सभी परीक्षार्थियों को राहत की खबर देते हुए कहा कि कहीं भी पेपर लीक नहीं हुआ. केवल इस केंद्र में पेपर का फोटो खींचा गया था.

मेहसाणा जिला पुलिस प्रमुख डॉ. पार्थराज सिंह गोहिल ने आगे कहा कि परीक्षा रद्द नहीं की जाएगी. इसके अलावा पेपर लीक होने की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. गोहिल ने आगे बताया कि नकल मामले में 8 लोगों को हिरासत में लिया गया है. उत्तर कुंजी को जलाने के मामले में सबूत नष्ट करने का मामला दर्ज किया जाएगा. फिलहाल पुलिस परिस्थितिजन्य साक्ष्य जुटाने के लिए जांच शुरू कर दी है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/congress-gandhinagar-protest-against-unemployment/