अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के मेडिसिन विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर जितेंद्र नाथ पांडेय का शुक्रवार देर रात निधन हो गया. वह कोरोना वायरस से पीड़ित थे और हल्के लक्षण की वजह से घर पर ही इलाज करा रहे थे. उनकी 75 वर्षीय पत्नी भी कोरोना संक्रमित हैं, जिनका एम्स के न्यू प्राइवेट वार्ड में इलाज किया जा रहा है.
डॉक्टर जितेंद्र नाथ पांडेय ने फिल्म अभिनेता राज कपूर, पूर्व केंद्रीय मंत्री रंगराजन सहित कई मशहूर हस्तियों का इलाज किया था. लगातार कई वर्षों तक डॉ. पांडेय भारत के राष्ट्रपति के चिकित्सक भी रहे. उनके निधन पर शनिवार को एम्स के डॉक्टरों ने श्रद्धांजलि भी दी.
डॉ. विजय गुर्जर ने बताया कि कुछ ही दिन पहले ही पांडेय कोरोना संक्रमित हुए थे. हालांकि, डॉक्टरों के अनुसार उनमें संक्रमण का हल्का असर था. 78 वर्षीय डॉ. पांडेय वर्तमान में सीताराम भरतिया अस्पताल में तैनात थे. मेडिकल क्षेत्र में 57 वर्षों का अनुभव रखने वाले डॉ. पांडेय ने एम्स से ही एमबीबीएस और एमडी की पढ़ाई करने के बाद सेवा शुरू की थी. अब तक उनके 170 शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं.
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, राजधानी में कोरोना के कुल 12910 मामले दर्ज किए गए हैं. कोरोना की चपेट में आने के बाद अब तक 231 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 6267 मरीज इस बीमारी से ठीक होकर अपने घरों को जा चुके हैं. दिल्ली में फिलहाल 6412 सक्रिय मरीज हैं, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज जारी है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-infected-woman-becomes-mother-of-twins-corona-in-crisis/