Gujarat Exclusive > यूथ > कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए आए आगे, बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मुशफिकुर रहीम करेंगे…

कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए आए आगे, बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मुशफिकुर रहीम करेंगे…

0
395

बांग्लादेश के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम ने कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई में मदद करने के लिए अपना बैट नीलाम करने का फैसला किया है. मुश्फिकुर उसी बैट को नीलाम करेंगे, जिससे कि उन्होंने 2013 में श्रीलंका के खिलाफ गाले में अपना पहला दोहरा शतक लगाया था.

रहीम ने एक बांग्लादेशी अखबार प्रथोम ओलो से कहा, “मैं अपना उस बैट को नीलाम कर रहा हूं, जिससे मैंने दोहरा शतक लगाया था. मैं इसे ऑनलाइन नीलामी के लिए रखूंगा, उसके बाद देखते हैं कि बात कैसे आगे बढ़ती है. मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि इस बैट के लिए ज्यादा से ज्यादा बोली लगाएं,क्योंकि इससे होने वाली कमाई गरीब लोगों की मदद में खर्च होगी.”

पिछले सप्ताह ही ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने भी साथी खिलाड़ियों से गरीबों की मदद के लिए अपने उपकरण और जर्सी की नीलामी करने का अनुरोध किया था. बांग्लादेश में कोरोनावायरस के अब तक 2000 मामलों की पुष्टि हो चुकी है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/prakash-rajs-financial-condition-deteriorated-due-to-lockout-said-he-will-also-help-by-taking-loan/