Gujarat Exclusive > देश-विदेश > BJP के पूर्व नेता ने भी मोदी सरकार पर बोला हमला, आपातकाल के समय की भाषा बोल रही है सरकार

BJP के पूर्व नेता ने भी मोदी सरकार पर बोला हमला, आपातकाल के समय की भाषा बोल रही है सरकार

0
339

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देश भर में चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गयी है. जहां बीजेपी से जुड़े लोग इस बिल को सभी के लिए फायदेमंद बता रहे हैं वहीं इस बिल को विपक्ष संविधान की मूल भावना के खिलाफ बता रही है. ऐसे में अब बीजेपी के पूर्व नेता और पूर्व वित्तमंत्री यशवंत सिन्हा ने भी मोदी सरकार पर हमला बोला है. यशवंत सिंहा ने ट्वीट कर लिखा है “CAA के विरोध मे चल रहे आंदोलन के खिलाफ शासक की भाषा वही है जो 1974/75 में जेपी आंदोलन के खिलाफ किया था, इतिहास खुद को कैसे दोहराता है”.

बता दें कि यशवंत सिन्हा केंद्र सरकार से लगातार नाराज चल रहे हैं, इससे पहले उन्होंने CAA और कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने के बाद सरकार की जमकर आलोचना की थी. यशवंत सिन्हा ने कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने के बाद कश्मीर का दौरा भी करना चाहा था लेकिन उन्हें एयरपोर्ट से ही वापस भेज दिया गया था.

जब से ये कानून लागू हुआ है देश के अलग-अलग हिस्सों में इसका विरोध हो रहा है. जहां इस कानून के खिलाफ कुछ लोग सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गए हैं वहीं कुछ लोग इस कानून के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं. इतना ही नहीं अब इस कानून का खुला विरोध देश के नौजवान कर रहे हैं. और आए दिन किसी ना किसी यूनिवर्सिटी के छात्र इस कानून के खिलाफ विरोध प्रर्दशन कर इसे वापस लेने की मांग कर रहे हैं.