Gujarat Exclusive > देश-विदेश > पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने ली राज्यसभा MP की शपथ, संसद में लगे ‘शेम-शेम’ के नारे

पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने ली राज्यसभा MP की शपथ, संसद में लगे ‘शेम-शेम’ के नारे

0
675

भारत के पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने गुरुवार को राज्यसभा के सदस्य के रूप में शपथ ले ली. इस दौरान कांग्रेस सांसदों ने सदन में शेम-शेम के नारे लगाए. कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों ने गोगोई की नियुक्ति को न्यायपालिका की स्वतंत्रता पर हमला बताकर इसकी आलोचना की. उन्हें सोमवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राज्यसभा के लिए नामित किया था.

मालूम हो कि ये वहीं चीफ जस्टिस हैं जिनकी अध्यक्षता वाली पीठ ने उनके पद से सेवानिवृत्त होने से एक पहले अयोध्या मसले पर ऐतिहासिक फैसला सुनाया था. जस्टिस गोगोई ने अपनी नियुक्ति का बचाव करते हुए कहा था कि संसद में उनकी मौजूदगी विधायिका के सामने न्यायापालिका के रुख को रखने का एक अवसर होगी. उन्होंने कहा था कि न्यायपालिका और विधायिका को राष्ट्र निर्माण के लिए मिलकर काम करने की ज़रूरत है. गोगोई ने कहा था कि राज्यसभा में अपनी मौजूदगी के ज़रिये वह न्यायपालिका के मुद्दों को असरदार तरीके से उठा सकेंगे.

पूर्व प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई को राज्यसभा में नामित करने के फैसले पर उनके पूर्व सहयोगी जस्टिस ने भी सवाल उठाए थे. सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस कुरियन जोसेफ ने कहा है कि भारत के एक पूर्व मुख्य न्यायाधीश द्वारा राज्यसभा के सदस्य के रूप में नामांकन की स्वीकृति ने निश्चित रूप से न्यायपालिका की स्वतंत्रता पर आम आदमी के विश्वास को हिला दिया है. जस्टिस गोगोई ने न्यायपालिका की स्वतंत्रता और निष्पक्षता पर नेक सिद्धांतों से समझौता किया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/decision-should-be-taken-in-one-day-on-the-resignation-of-16-rebel-mlas-of-congress-supreme-court/