अहमदाबाद: गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की सरकार में BJP नेताओं पर 500 करोड़ रुपये के कथित भ्रष्टाचार का आरोप लगा था. इस मुद्दे पर विजय रूपाणी ने स्पष्ट किया कि उन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर उन्हें बदनाम करने की राजनीतिक साजिश है. रूपाणी ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि अहम मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए यह कांग्रेस इस तरीका का आरोप लगा रही है.
पूर्व मुख्यमंत्री पर कांग्रेस द्वारा लगाए गए 500 करोड़ रुपये के आरोपों के मामले में विजय रूपाणी ने कानूनी कार्रवाई की है. उन्होंने आज वकील के जरिए कांग्रेस को नोटिस भेजा है. नोटिस में रूपाणी ने कहा कि अगर वह 15 दिनों के भीतर लिखित में माफी नहीं मांगी गई तो मानहानि का मुकदमा दायर किया जाएगा.
आपको बता दें कि विधानसभा में नवनियुक्त नेता प्रतिपक्ष सुखराम राठवा ने बीते दिनों एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आणंदपर की जमीन में 500 करोड़ रुपये के कथित भ्रष्टाचार का रूपाणी सरकार पर आरोप लगाया था.
राजकोट-कांग्रेस द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री पर लगाए गए 500 करोड़ के आरोपों का मामला गरमा गया है. पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने अब कानूनी नोटिस जारी कर मांफी तलब की है. अगर ऐसा नहीं किया गया तो कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ukraine-27-gujarati-student-return/