Gujarat Exclusive > राजनीति > गोवा में BJP को एक और झटका, पूर्व CM लक्ष्मीकांत पारसेकर ने पार्टी छोड़ने का किया ऐलान

गोवा में BJP को एक और झटका, पूर्व CM लक्ष्मीकांत पारसेकर ने पार्टी छोड़ने का किया ऐलान

0
326

गोवा की 40 विधानसभा सीटों के लिए 14 फरवरी को होगी वोटिंग. राजनीतिक दल अपने-अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर रही हैं. कई जगहों पर नामाकंन दाखिल करने की प्रक्रिया जारी है. इस बीच गोवा में सत्ताधारी पार्टी भाजपा को एक के बाद एक बड़े झटके लग रहे हैं. गोवा के दिवंगत मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर ने भाजपा छोड़ने के बाद अपने पिता की परंपरागत सीट पणजी से निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की है.

इस बीच भाजपा को एक और बड़ा झटका लगने की जानकारी सामने आ रही है. गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता लक्ष्मीकांत पारसेकर सत्तारूढ़ दल से इस्तीफा देंगे. आगामी राज्य विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी ने उन्हें टिकट से वंचित कर दिया था.

गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत करते हुए कहा कि मैं औपचारिक रूप से आज शाम तक अपना इस्तीफा सौंप दूंगा. भाजपा ने मंड्रेम विधानसभा क्षेत्र से मौजूदा विधायक दयानंद सोपटे को उम्मीदवार बनाया है.

गौरतलब है कि लक्ष्मीकांत पारसेकर आगामी गोवा चुनाव के लिए बीजेपी की घोषणा-पत्र समिति के प्रमुख हैं. इसके अलावा वह पार्टी की कोर समिति के भी सदस्य हैं. पार्टी से इस्तीफा देने का ऐलान करते हुए पारसेकर ने कहा कि फिलहाल मैं भाजपा से इस्तीफा दे रहा हूं आगे क्या करना है इसका फैसला बाद में करुंगा.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/akhilesh-yadav-will-contest-karhal-seat/