Gujarat Exclusive > गुजरात > BREAKING: कांग्रेस के पूर्व विधायक धारसिंह खानपुरा का कोरोना से निधन

BREAKING: कांग्रेस के पूर्व विधायक धारसिंह खानपुरा का कोरोना से निधन

0
627
  • कांकेरज के पूर्व विधायक धारसिंह खानपुरा का कोरोना से निधन
  • वह कई बार कांकरेज के रह चुके थे विधायक
  • खानपुरा ठाकोर समुदाय के थे कद्दावर नेता

बनासकांठा: गुजरात में आज आठ विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव हो रहे हैं. कोरोना महामारी के बीच होने वाले उपचुनावों में गुजरात कांग्रेस के लिए बुरी खबर सामने आई है.Former Gujarat MLA Corona dies

कोरोना की वजह से कांग्रेस के पूर्व विधायक धारसिंह खानपुरा का निधन हो गया है.

खानपुरा पिछले एक महीने से अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती थे. कोरोना की चपेट में आने के बाद उन्हे अहमदाबाद की अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

एक महीने से उनका इलाज चल रहा था. लेकिन आज इलाज दौरान ही उनकी मौत हो गई. धारसिंह खानपुरा कांकराज तहसील के वडा गाँव के मूल निवासी थे. वह कई बार कांकरेज के विधायक भी रहे चुके थे.

इतना ही नहीं खानपुरा को ठाकोर समुदाय का दिग्गज नेता माना जाता था.

गुजरात में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1लाख 74 हजार के पार Former Gujarat MLA Corona dies

गुजरात स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को राज्य में कोरोना के 900 से कम नए मामले सामने आए जबकि रोजाना होने वाली मृतकों की संख्या में भी कमी दर्ज की गई.

स्वास्थ्य विभाग के ताजा आंकड़े के मुताबिक, आज राज्य में कोरोना वायरस के 875 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1,74,679 हो गई है.

वहीं बीते 24 घंटे में चार लोगों की मौत इस वायरस के कारण प्रदेश में दर्ज की गई है. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना से कुल 3728 लोगों की मौत हो चुकी है.Former Gujarat MLA Corona dies

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/election-boycott-gujarat-news/