Gujarat Exclusive > गुजरात > सोमा पटेल ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर भरा फॉर्म, लिंबडी का चुनाव हुआ दिलचस्प

सोमा पटेल ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर भरा फॉर्म, लिंबडी का चुनाव हुआ दिलचस्प

0
605
  • रोचका हुआ गुजरात विधानसभा का उपचुनाव
  • लिंबडी विधानसभा सीट से सोमा पटेल का कटा पत्ता
  • किरीट सिंह राणा ने शुरू किया चुनावी प्रचार
  • निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर लिंबडी के पूर्व विधायक ने भरा फॉर्म

अहमदाबाद: लिंबडी विधानसभा सीट पर होने वाला उपचुनाव अब धीरे-धीरे दिलचस्प होता जा रहा है. जहां भाजपा ने किरीट सिंह राणा को अपना उम्मीदवार बनाया है.

वहीं कांग्रेस के पूर्व विधायक सोमा पटेल टिकट नहीं मिलने के बाद निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर फॉर्म भर दिया है.

माना जा रहा था कि कांग्रेस से बगावत करने वाले सोमा पटेल को भाजपा टिकट के देकर बड़ा तोहफा देगी लेकिन उन्हे पार्टी ने टिकट नहीं दिया.

सोमा पटेल ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर भरा फॉर्म

सोमा भाई पटेल कांग्रेस से राज्यसभा चुनाव में बगावत करने वाले विधायक थे. उनके जैसे पांच अन्य विधायकों को भाजपा ने टिकट दिया था. जिसके बाद वह उम्मीद जता रहे थे कि पार्टी उन्हे टिकट देगी.

लेकिन भाजपा ने उनके ऊपर भरोसा नहीं किया और टिकट नहीं दिया जिसके बाद उनका राजनीतिक भविष्य अंधकारमय नजर आ रहा था.

लेकिन उन्होंने अब निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पर्चा भरकर चुनाव को एक नया मोड़ दे दिया है.

यह भी पढ़ें: भारत रत्न डॉ. कलाम का अहमदाबाद कनेक्शन, सरखेज रोजा से था खास लगाव

लिंबडी सीट से सोमा पटेल का कटा पत्ता

उपचुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद जानकारी सामने आ रही थी कि लिंबडी सीट से सोमा गांडा पटेल को टिकट देगी. लेकिन भाजपा ने उनका पत्ता काटकर किरीट सिंह राणा को मैदान में उतारने का फैसला किया है.

टिकट मिलने के बाद किरीट सिंह राणा वोट मांगने के लिए डोर-टू-डोर अभियान भी शुरू कर दिया है. राज्यसभा चुनाव से पहले सोमा पटेल ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था.


लिंबडी विधानसभा सीट भाजपा और कांग्रेस दोनों के लिए अहम माना जा रहा है. पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेसी उम्मीदवार सोमा पटेल ने भाजपा उम्मीदवार किरीट सिंह राणा को हरा दिया था.

राज्यसभा चुनाव से ठीक पहले सोमा पटेल ने विधायक के पद से इस्तीफा दे दिया था. लेकिन वह आधिकारिक तौर पर अभी तक किसी पार्टी में शामिल नहीं हुए हैं.

या फिर ऐसा कहा जाए कि कांग्रेस और भाजपा अब उनको पार्टी में लेना ही नहीं चाहती है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/soma-patel-news/