Gujarat Exclusive > राजनीति > भाजपा से जुड़े कर्नाटक कैडर के पूर्व IPS अधिकारी अन्नामलई

भाजपा से जुड़े कर्नाटक कैडर के पूर्व IPS अधिकारी अन्नामलई

0
538

कर्नाटक कैडर के पूर्व आईपीएस अधिकारी के अन्नामलई भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से जुड़ गए हैं. भाजपा महासचिव मुरलीधर राव और तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष की उपस्थिति में उन्होंने पार्टी की सदस्यता हासिल की.

राव ने पार्टी में उनका स्वागत करते हुए कहा कि वे कृषक परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उनकी पृष्ठभूमि बहुत अच्छी रही है.
उन्होंने इंजीनियरिंग करने के बाद प्रबंधन की पढ़ाई की और फिर आईपीएस के लिए चुने गए.

यह भी पढ़ें: जनता तय करेगी कि उसे बड़ा-छोटा भाई चाहिए या त्रिमूर्ति: सिंधिया

राव ने कहा कि देश के हर राज्यों की तरह तमिलनाडु में भाजपा मजबूत हो रही है.
वहां भी समाज के विभिन्न वर्गों में और अलग-अलग क्षेत्र के लोगों में भाजपा के प्रति आकर्षण बढ़ा है.
उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में राष्ट्रवादी ताकतों को मजबूत करने, संवैधानिक मूल्यों की स्थापना करने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करने के लिए अन्नामलाई भाजपा में शामिल हुए हैं.

भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद अन्नामलई ने भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात की.

कौन हैं अन्नामलई

कर्नाटक में नौ वर्षों तक विभिन्न पदों पर कार्य करने के बाद अन्नामलई ने पिछले साल मई महीने में पुलिस सेवा से त्याग पत्र दे दिया था.
उस वक्त वह बेंगलुरू (दक्षिण) के पुलिस उपायुक्त थे.
तमिलनाडु के करूर में जन्मे 2011 बैच के इस पूर्व आईपीएस अधिकारी के कर्नाटक के उडुपी जिले के कारकला के सहायक पुलिस अधीक्षक और उडुपी व चिकमंगलूर के पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्यकाल को याद किया जाता है.

रजनीकांत के पद्चिन्हों पर चले

पूर्व आईपीएस अधिकारी अन्नामलई ने इससे पहले भी राजनीति में आने के संकेत दिए थे.
मूल रूप से वे तमिलनाडु के करुर के रहने वाले हैं. रिटायरमेंट के बाद से ही देख करूर में ही रह रहे हैं. इससे पहले वे सुपरस्टार रजनीकांत के फैसले का भी इंतजार कर रहे थे.
रजनीकांत के राजनीति में एंट्री के बाद ही वह अपनी एंट्री का फैसला करने वाले थे.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें