झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. साथ ही उनकी पत्नी रूपी सोरेन भी कोरोना से संक्रमित हैं.
पिछले कुछ दिनों से शिबू सोरेन की तबीयत ठीक नहीं थी जिसपर उनकी और उनकी पत्नी की कोरोना जांच कराई गई.
शुक्रवार देर शाम दोनों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
कोरोना संक्रमित मिलने के बाद दोनों को होम आइसोलेशन में रखा गया है.
यह जानकारी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दी है और दोनों के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की है.
यह भी पढ़ें : भारत में 30 लाख के करीब पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या
इससे पहले, शिबू सोरेन के आवास पर तैनात 17 स्टाफ और सुरक्षागार्ड संक्रमित पाए गए थे.
हेमंत सोमवार को कराएंगे टेस्ट
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दो महीने में तीसरी बार सोमवार को अपना कोरोनो टेस्ट कराएंगे. सोरेन राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से कैबिनेट बैठक के दौरान मिले थे.
बन्ना गुप्ता कोरोना पोजिटिव पाए गए हैं.
इसके बाद से उन्होंने अपने आप को सेल्फ क्वारंटाइन कर लिया है.
बन्ना गुप्ता मिथिलेश ठाकुर के बाद झारखंड के दूसरे मंत्री हैं जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
अभी तक राज्य में पांच विधायक कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं.
पेयजल मंत्री मिथिलेश ठाकुर कैबिनेट बैठक में हिस्सा नहीं ले सके. वह इस बार खतरे से बाहर हैं.
हालांकि वह हेमंत मंत्रिमंडल के पहले मंत्री हैं जिन्हें कोरोना संक्रमित होने की वजह से सात जुलाई को रिम्स के कोविड वार्ड में भर्ती होना पड़ा था.
वह दो बार निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद 15वें दिन अस्पताल से घर गए.
झामुमो के विधायकों पर खतरा
यह तीसरा मौका है जब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को होम क्वारंटाइन होना पड़ा है.
सबसे पहले उन्होंने आठ जुलाई को खुद को होम क्वारंटाइन किया.
तब वह संक्रमित मिले विधायक मथुरा प्रसाद महतो और पेयजल मंत्री के संपर्क में आये थे.
झामुमो के तीन विधायकों गिरिडीह विधायक सुदिव्य सोनू, तमाड़ विधायक विकास मुंडा और गांडेय विधायक सरफराज अहमद की भी कोरोना जांच संभावित है। ये सभी भी मंगलवार को प्रोजेक्ट भवन में मौजूद थे.