Gujarat Exclusive > देश-विदेश > देश के दानवीरों में शामिल हुए पूर्व जस्टिस दीपक वर्मा, PM केयर फंड में दान किए 51 लाख रुपये

देश के दानवीरों में शामिल हुए पूर्व जस्टिस दीपक वर्मा, PM केयर फंड में दान किए 51 लाख रुपये

0
495

कोरोना वायरस से जंग के लिए सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस दीपक वर्मा ने बुधवार को प्रधानमंत्री केयर फंड में 51 लाख रुपये दान दिए हैं. उन्होंने कोरोना वायरस की आपदा के कारण बेरोजगार होकर शहरों से गांवों की ओर पलायन करने वाले गरीब मजदूरों की मदद के लिए यह राशि दान की है. साथ ही जस्टिस वर्मा ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर शहरों में रोजगार छिनने के बाद परिवार के साथ पैदल अपने गांव लौटने को मजबूर हजारों मजदूरों की दुर्दशा पर चिंता जताई है.

पूर्व जस्टिस दीपक वर्मा ने 51 लाख रुपये दान करने के साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी को एक भावुक पत्र भी लिखा है. उन्होंने पत्र में लिखा है कि मानवता इस समय सबसे मुश्किल समय में हैं. ऐसे पहले कभी नहीं हुआ था. बिना थके दिन-रात आपकी मेहनत और नेतृत्व प्रशंसा योग्य है. जो हम भारतीयों खासकर गरीबों और बेघरों को राह दिखाती है. राष्ट्र के नाम आपके संदेश और कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए देश में लॉकडाउन का आपका फैसला स्वागत योग्य है. मैं इसकी भूरी-भूरी प्रशंसा करता हूं.

उन्होंने आगे पत्र में लिखा कि ऐसे समय में देश के हजारों मजदूर जो जगह-जगह से बाहर आकर अपनी रोजी-रोटी में व्यस्त रहते हैं उनके लिए यह समय बेहद मुश्लिक भरा है. वे इस समय बेरोजगार हो गए हैं और अपने घर को लौटने को मजबूर हैं. उनके पास एक रुपये भी नहीं है. उनके पास गांव जाने के लिए किराए तक के पैसे नहीं हैं. ऐसी स्थिति में ये लोग बीबी-बच्चों के साथ पदयात्रा करने को मजबूर हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/the-cruel-joke-of-the-gujarat-food-department-with-the-poor-grains-given-worse-than-animals/