2019 में होने वाले विश्वकप में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के खराब प्रदर्शन को लेकर कप्तान सरफराज की आलोचना की जा रही थी. ऐसे पीसीबी ने ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले बड़ा फैसला लेते हुए तीनों प्रारुपों से सरफराज को पीछले महीने हटा दिया गया है.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और पाक टीम के पूर्व कप्तान इमरान खान ने टीम से बाहर पूर्व कप्तान सरफराज अहमद को राष्ट्रीय टीम में वापसी के लिये घरेलू क्रिकेट पर फोकस करने की सलाह दी है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्य संरक्षक और 1992 का वर्ल्डकप जीतने वाली पाकिस्तान टीम के कप्तान इमरान ने मिस्बाह उल हक को मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता बनाने का भी समर्थन किया. सरफराज के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा मुझे नहीं लगता कि एक खिलाड़ी के फार्म और प्रदर्शन को टी20 क्रिकेट से आंकना चाहिये बल्कि टेस्ट और वनडे इसकी कसौटी होना चाहिए. सरफराज पाकिस्तान की टीम में लौट सकता है लेकिन उसे घरेलू क्रिकेट पर फोकस करना चाहिए.
विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज को पीसीबी ने तीनों प्रारूपों की टीम से पिछले महीने हटा दिया था. मिस्बाह के बारे में इमरान ने कहा,‘मिस्बाह को कप्तान बनाने का कदम अच्छा है क्योंकि वह ईमानदार और निष्पक्ष है. उसके पास अपार अनुभव भी है. उनके मार्गदर्शन में टीम यकीनन अच्छा प्रदर्शन करेगी. टेस्ट और टी20 की पाकिस्तान टीम में स्थान बनाने में भी सरफराज नाकाम रहे हैं. सरफराज के स्थान पर अजहर अली को पाकिस्तानी टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया जबकि बाबर आजम को टी20 टीम की जिम्मेदारी सौंपी गई है.