Gujarat Exclusive > देश-विदेश > JNU छात्रों के समर्थन में उतरे पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार

JNU छात्रों के समर्थन में उतरे पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार

0
409

हॉस्टल फीस समेत तमाम मांगों को लेकर जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छात्रों का प्रदर्शन लगातार जारी है. जेएनयू कैंपस से शुरु होने वाला ये आंदोलन संसद तक पहुंच गया है ऐसे में अब इस मामले को लेकर धीरे धीरे सियासत भी होने लगी है. लेकिन इसी बीच पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार रहे संजय बारू ने बड़ा बयान दिया है. छात्रों के प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए संजय बारू ने बृस्पतिवार को कहा कि सरकारी विश्वविद्यालय को बचाने के लिए किफायती दर पर शिक्षा जरुरी है.

जेएनयू के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष एन साई बालाजी ने एक वीडियो शेयर किया है. जेएनयू के पूर्व छात्र रहे संजय बारू वीडियो में कहते दिख रहे हैं कि ऐसे समय में जब लगभग हर साल हम विदेशों में पढ़ रहे भारतीयों पर लगभग छह बिलियन डॉलर खर्च कर रहे हैं. तो सरकारी विश्वविद्यालयों को बचाने के लिए यहां पर छात्रों को सस्ती दर पर शिक्षा दी जानी चाहिए.

संजय बारू ने कहा कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय ( HRD) की रैंकिंग के अनुसार, सर्वश्रेष्ठ सरकारी विश्वविद्लायों में से जेएनयू एक है. उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि यहां पर अच्छे छात्र सस्ती लागत पर अध्ययन कर सकें.