पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या की आरोपी नलिनी श्रीहरन बीते 29 सालों से जेल में बंद है. उसने सोमवार रात साथी कैदी के साथ झगड़ा होने के बाद आत्महत्या की कोशिश की है. इस बात की जानकारी नलिनी के वकील पुगालेंथी ने दी. नलिनी 29 सालों से जेल में बंद है. लेकिन उसने ऐसा पहले कभी नहीं किया.
नलिनी के वकील पुंगालेंथी का कहना है कि नलिनी लंबे अरसे से जेल में बंद है लेकिन पहले कभी उसने ऐसा कदम नहीं उठाया, इसलिए हम जानना चाहते हैं कि आखिर नलिनी ने आत्महत्या करने की कोशिश क्यों की?
नलिनी का पति मुरुगन भी राजीव गांधी हत्या मामले को लेकर जेल में बंद है. नलिनी के वकील ने कहा कि उसके पति ने इन 29 सालों में एक बार नहीं बल्कि कई बार अनुरोध किया है कि उसकी पत्नी को वेल्लोर जेल से पुझल जेल में शिफ्ट कर दिया जाए. इसलिए अब उसकी मांग को अदालत में उठाया जाएगा.
गौरतलब है कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के आरोपो में सात लोगों को दोषी ठहराया गया था, इसमें नलिनी और उनके पति भी शामिल हैं. 21 मई 1991 में श्रीपेरुंबदूर में चुनावी रैली में हिस्सा लेने पहुंचे थे. इसी दौरान उनकी सुसाइड बॉम्ब से हत्या कर दी गई थी. मामले में शामलि आरोपियों को फांसी की सजा सुनाई गई थी जिसके बाद इनकी सजा को उम्र कैद में बदल दिया गया था.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rahul-gandhi-accuses-center-of-toppling-mp-and-rajasthan-government/