Gujarat Exclusive > देश-विदेश > पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत बिगड़ी, अब भी वेंटिलेटर पर

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत बिगड़ी, अब भी वेंटिलेटर पर

0
1148

अस्ताल में भर्ती पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत और खराब हो गई है. अस्पताल की ओर से जानकारी दी गई है कि उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ है और स्थिति खराब होती जा रही है.

प्रणव मुखर्जी का इलाज कर रहे आर्मी अस्पताल ने बताया गया है कि पूर्व राष्ट्रपति अब भी वेंटिलेटर पर हैं. उनकी हालत में कोई सुधार नहीं दिख रहा है और उनके स्थिति और खराब हो गई है.

अस्पताल ने अपनी हेल्थ बुलेटिन में बताया, “ब्रेन क्लॉट के लिए 10 अगस्त 2020 को पूर्व राष्ट्रपति की इमरजेंसी सर्जरी की गई. उनकी हालत में कोई सुधार नहीं दिख रहा है.

उनका स्वास्थ्य और खराब हो गया है. वह अब भी वेंटिलेटर पर हैं.”

मुखर्जी के मस्तिष्क में एक थक्का था, जिसे निकालने के लिए उनका ऑपरेशन किया गया है.

यह भी पढ़ें: …मैं बच भी जाता तो एक रोज मरने वाला था

कोरोना से संक्रमित हैं प्रणव मुखर्जी

आज दोपहर को अस्पताल ने बुलेटिन जारी किया था, जिसमें ब्रेन सर्जरी के बाद मुखर्जी की हालत नाजुक बताई गई थी.

मालूम हो कि पूर्व राष्ट्रपति कोरोना वायरस से संक्रमण हैं. इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट के जरिए सोमवार को दी थी.

84 वर्ष के प्रणब मुखर्जी दिल्ली में आर्मी हॉस्पिटल रिसर्च एंड रेफरल में भर्ती हैं.

संपर्क में आए लोगों को दी थी सलाह

2012 से 2017 तक देश के राष्ट्रपति रहे प्रणब मुखर्जी ने सर्जरी से पहले सोमवार को ट्वीट किया.
उन्होंने पिछले एक हफ्ते में अपने संपर्क में आए लोगों से खुद को आइसोलेट करने और कोरोनावायरस का टेस्ट कराने का अनुरोध किया था.

यह भी पढ़ें: लखनऊ के चारबाग स्टेशन के एटीएम में आग, लाखों रुपये जलकर खाक

पूर्व राष्ट्रपति ने सोमवार को ट्वीट किया था, ‘एक अलग प्रक्रिया के लिए अस्पताल आया हूं और यहां मेरा कोविड-19 परीक्षण पॉजिटिव आया है. पिछले सप्ताह मेरे संपर्क में आए लोगों से मैं अनुरोध करता हूं कि वे स्वयं को आइसोलेट कर लें और कोविड-19 का परीक्षण कराएं.’

प्रणव मुखर्जी के संक्रमित पाए जाने के बाद से तमाम नेता और उनके करीबी उनके शीघ्र स्वस्थ्य होने की दुआ कर रहे हैं. हालांकि मौजूदा हालात ने उनके करीबियों की चिंता और बढ़ा दी है.