नोटबंदी को तीन साल पुरे हो गए। तीन साल पहले सरकार ने पुराने 500 और एक हजार के नोट बंद करने का एलान किया था। अब 2000 रूपये के नोटों को बंद किया जा सकता है। इस नोट की मांग ज्यादा नहीं है और इसे चलाने में लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। पूर्व वित्त सचिव का कहना है कि 2000 रूपये के नोट को बैन किया जा सकता है।
31 अक्टूबर को वीआरएस ले चुके पूर्व वित्त सचिव सुभाष चंद्र गर्ग ने 2000 के नोटों को बंद करने का सुझाव सरकार को दिया है। गर्ग का कहना है कि 2000 के नोटों का बड़ा हिस्सा चलन में नहीं है। गर्ग ने कहा है कि सिस्टम में काफी ज्यादा नकदी मौजूद है इसलिए 2000 के नोट बंद करने से कोई परेशानी नहीं होगी।
1983 बैच के राजस्थान कैडर के आईएएस गर्ग ने 2017 में आर्थिक मामलों के विभाग में सचिव के तौर पर कार्यभार संभाला था. वह दिसंबर, 2018 में वित्त सचिव बन गए थे।एस सी गर्ग 31 अक्टूबर 2019 को वीआरएस ले चुके है।
पूर्व वित्त सचिव गर्ग ने कहा कि दुनियाभर में लोग डिजिटल पेमेंट की और बढ़ रहे हैं। हालांकि भारत में भी लोग इसे अपना रहे हैं लेकिन अभी इसकी रफ्तार धीमी है। गर्ग ने सरकार को 72 पन्नों का एक सुझाव भेजा है जिसमें उन्होंने कहा है कि बड़े केश लेन-देन पर टैक्स या शुल्क लगाने, डिजिटल पेमेंट को आसान बनाने जैसे कदमों से देश को कैशलेस बनाने में मदद मिलेगी।