Gujarat Exclusive > देश-विदेश > UP के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की स्थिति गंभीर, लाइफ़ सपोर्ट पर रखे गए

UP के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की स्थिति गंभीर, लाइफ़ सपोर्ट पर रखे गए

0
418

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की हालत नाजुक बनी हुई है और उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम (वेटिंलेटर) पर रखा गया है. लखनऊ के संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेस (SGPGI) ने हेल्थ बुलेटिन जारी कर कहा कि, कल्याण सिंह की स्वास्थ्य स्थिति नाजुक है.

अस्पताल ने एक बयान में कहा, कल्याण सिंह जी की सेहत की स्थिति गंभीर है. उन्हें ट्यूब लगाया गया है और मंगलवार शाम से लाइफ़ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है. विशेषज्ञ उनकी सेहत पर बहुत ध्यान से नज़र रखे हुए हैं.

89 साल के कल्याण सिंह को 4 जुलाई को संक्रमण और सांस लेने में तकलीफ़ के बाद अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था. कल्याण सिंह 1991 में पहली बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे और अगले साल बाबरी मस्जिद ढहाने की घटना के बाद उन्होंने इस्तीफ़ा दे दिया था. 2014 में वो राजस्थान के राज्यपाल भी रहे.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें