Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना के चार नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या हुई179

गुजरात में कोरोना के चार नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या हुई179

0
934

गुजरात में बुधवार को कोरोना वायरस के चार नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 179 हो गई है. भावनगर से दो, सूरत और वडोदरा से एक-एक मामला सामने आया है. राज्य में अब तक कोरोना से 12 लोगों की जान जा चुकी है.

गुजरात स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव जयंती रवि के मुताबिक, कुल 179 मामलों में से 83 अहमदाबाद से दर्ज किए गए हैं. राज्य में अब तक 16 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी. 138 पॉ़जिटिव मामलों में से दो मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं, उनकी हालत गंभीर है. पिछले 24 घंटों में 932 परीक्षण किए गए, जिनमें से 14 पॉजिटिव पाए गए हैं.

उन्होंने बताया कि अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, भावनगर व राजकोट में कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए कुछ इलाकों को क्वारंटाइन कर उनकी निगरानी के लिए मेडिकल व पुलिस की टीमें तैनात की गई हैं. कालपुर, दाणीलीमडा, जमालपुर आदि संवेदनशील इलाकों में एसआरपी के जवान तैनात किए गए हैं. हॉटस्पॉट के रूप में चिन्हित किए गए इलाकों में सैनिटाइज, टेस्ट, सख्त क्वारंटाइन , सख्त लॉकडाउन व सीलिंग जैसी कार्रवाई होगी.

जयंती रवि ने बताया कि राज्य मे तबलीगी जमात के कारण कोरोना के मरिजों की संख्या में इजाफा हुआ है. अहमदाबाद के छह, वडोदरा के तीन और सूरत में एक इलाके को सील कर दिया गया है. यहां तबलीगी जमात से लोग वापस आए थे इसलिए कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ गई है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/tabligi-jamaats-big-role-in-the-spread-of-corona-in-gujarat-deputy-chief-minister-gujarat/