Gujarat Exclusive > देश-विदेश > फ्रांस के नीस शहर में 3 लोगों की निर्मम हत्या, हमलावर ने महिला का गला रेता

फ्रांस के नीस शहर में 3 लोगों की निर्मम हत्या, हमलावर ने महिला का गला रेता

0
419

फ्रांस (France) के दक्षिणी शहर नीस में एक चर्च के बाहर एक आतंकी हमलावर ने कई लोगों को चाकू से गोद डाला, जिसमें कम से कम तीन लोगों की जान चली गई है. इस हमले में कई लोग घायल भी हुए हैं जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है. मृतकों में एक महिला है जिसका हमलावर ने गला रेतकर हत्या कर दी.

फ्रांस (France) की स्थानिय पुलिस के मुताबिक, फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और हमलावर को गिरप्तार कर लिया गया है. फ्रांस (France) के नीस शहर के मेयर ने घटना को लेकर कहा है जिस तरह से इसे अंजाम दिया गया है, उससे आतंकी हमले के संकेत मिलते हैं. मेयर क्रिश्चियन एस्ट्रोसी ने कहा कि इस हमले के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है.

यह भी पढ़ें: जाने-माने वकील हरीश साल्वे ने 65 की उम्र में रचाई दूसरी शादी, देखें तस्वीरें

क्यों फ्रांस में पनप रही मजहबी आग

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद तक हमलावर ‘अल्लाह हू अकबर’ चिल्लाता रहा. 15 जनवरी को शार्ली हेब्दो पर हमले के बाद से ही फ्रांस (France) आतंकवादी हमलों को लेकर अलर्ट पर है. हाल ही में एक स्कूल में पैगंबर मोहम्मद के कार्टून दिखाए जाने के बाद शिक्षक की हत्या और इससे उपजे विवाद के बीच फ्रांस ने इस्लामिक देशों में रहने वाले अपने नागरिकों को सतर्क रहने को कहा है. फ्रांस (France) में 2015 के बाद से जिहादी हमलों में 250 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं.

ईरानी राष्‍ट्रपति की चेतावनी

उधर ईरान के राष्‍ट्रपति हसन रुहानी ने फ्रांस (France) को चेतावनी दी है कि पैगंबर की आलोचना करने से ‘हिंसा और रक्‍तपात’ को बढ़ावा मिलेगा. रुहानी ने कहा कि पश्चिमी देशों को यह समझना होगा कि…पैगंबर की आलोचना करना सभी मुस्लिमों, सभी पैगंबरों और सभी मानवीय मूल्‍यों की आलोचना करना है. पैगंबर की आलोचना करने से कुछ भी हासिल नहीं होगा. यह अनैतिक है. यह हिंसा को बढ़ावा दे रहा है.’

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें