Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद: फ्रांस के राष्ट्रपति का सड़क पर फोटो लगाने का मामला, पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

अहमदाबाद: फ्रांस के राष्ट्रपति का सड़क पर फोटो लगाने का मामला, पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

0
599

अहमदबाद: फ्रांस के राष्ट्रपति के विरोध में मंगलवार को शहर के जुहापुरा रॉयल अकबर टॉवर और शाहपुर प्रेयस हाई स्कूल के पास सार्वजनिक सड़क पर फोटो स्टिकर लगाने के मामले में वेजलपुर और शाहपुर पुलिस ने अराजकता फैलाने के मामले में 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

सरखेज जुहापुरा रोड पर रॉयल अकबर टॉवर के सामने और शाहपुर के प्रेयस हाई स्कूल के आसपास और फ्रांस के राष्ट्रपति के फोटो स्टिकर सार्वजनिक रूप से लगाए गए थे.

इस तस्वीर को दोपहर 12 बजे से 12.30 बजे के बीच 100 से 150 स्टिकर लगाए गए थे.

वेजलपुर पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ दर्ज किया मामला

वेजलपुर पुलिस ने अराजकता फैलाने के मामले में आठ आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जिसमें मोहम्मद यूनुस हुसैन कादरी, नज़मा कुरैशी, मोहम्मद यूनुस नूरमिया शेख, मस्तकीम अब्दुल कादिर मास्टर, मिर्जा हाजी असरार बैग, मोहम्मद सलीम हुसैन शेख, मोहम्मद सलीम शेख, मोहम्मद हनीफ का नाम शामिल है.

वहीं इस मामले में शाहपुर पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जिसके अनुसार ऐसे स्टिकर तैयार करने, छापने और चिपकाए जाने वाले लोग दोषी पाए गए हैं.

गौरतलब है कि इससे पहले फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के खिलाफ मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के इक़बाल मैदान में मुस्लिम समुदाय के लोग एक जगह जमा होकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया था.

कांग्रेसी विधायक आरिफ मसूद की अगुवाई में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने फ्रांस के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया था.

इकबाल मैदान में होने वाले इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेसी विधायक आरिफ मसूद ने लोगों को संबोधिक करते हुए कहा कि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के बयान से भारत के मुसलमानों को दुख पहुंचा है.

इसलिए हमारी मांग है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस से होने वाले आयात-निर्यात को बंद कर देना चाहिए.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-cloth-warehouse-fire/