Kejriwal Daughter Fraud: ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इसी बीच खबर है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता ठगी का शिकार हो गई हैं. दरअसल वह एक पुराना सोफा सेट ऑनलाइन बेच रही थीं, इसी दौरान उनके साथ 34,000 रुपए की ठगी हो गई.Fraud with Kejriwal Daughter
दरअसल ठग ने खुद को सोफा खरीदने वाला बताया. उसने सबसे पहले सीएम की बेटी का विश्वास जीतने के लिए उनके अकाउंट में कुछ पैसे भेजे. इसके बाद उसने सीएम की बेटी को एक बार कोड स्कैन करने के लिए कहा. इस बार को स्कैन करते ही उनके अकाउंट से एक बार में 20 हजार रुपये उसके बाद 14 हजार रुपये डेबिट हो गए. Fraud with Kejriwal Daughter
यह भी पढ़ें: गुलबर्ग सोसाइटी दंगे में अपने 10 परिजनों को खोने वाले इम्तियाज खान AIMIM से जुड़े
इस संबंध में सिविल लाइंस थाने में शिकायत दी गई है जिसके बाद पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आरोपी व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी है. Fraud with Kejriwal Daughter
सीएम अरविंद केजरीवाल की बेटी से 34,000 रुपये की ठगी की गई. वह ऑनलाइन सोफा बेच रही थी. किसी ने खुद को ग्राहक के रूप में उनके सामने पेश किया. अपने खाते से कुछ राशि भेजने के बाद एक बार कोड को स्कैन करने के लिए कहा. जैसे उन्होंने बार कोड स्कैन किया, उनके खाते से पैसे कट गए. इस दौरान दो किस्तों में उनके अकाउंट से पैसे कटे. Fraud with Kejriwal Daughter
कैसे लगी चपत
पुलिस के अनुसार, हर्षिता ने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर बिक्री के लिए एक सोफा डाला था. उससे एक ऐसे व्यक्ति ने संपर्क किया जिसने खरीदारी करने में दिलचस्पी दिखाई. यह जांचने के लिए कि उसके द्वारा शेयर किया गया खाता विवरण सही था, उसने (आरोपी) शुरू में उसके खाते में न्यूनतम धनराशि ट्रांसफर की. इसके बाद उसने पीड़ित को एक क्यूआर कोड भेजा और उसे स्कैन करने के लिए कहा ताकि डील के तहत तय की गई राशि उसके खाते में ट्रांसफर की जा सके, लेकिन इसके बजाय खरीदार के निर्देशों का पालन करने पर उसके खाते से 20,000 रुपए काट लिए गए. Fraud with Kejriwal Daughter