Gujarat Exclusive > देश-विदेश > फ्यूचर-रिलायंस सौदे को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचा अमेजन

फ्यूचर-रिलायंस सौदे को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचा अमेजन

0
317

Future-Reliance Deal: दिग्गज ई कॉमर्स कंपनी अमेजन ने रिलायंस-फ्यूचर करार को रोकने के अब सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. दिल्ली हाई कोर्ट ने इस मामले में लगे स्टे को हटा दिया था. इसके बाद ही अमेजन ने सुप्रीम कोर्ट की ओर से रुख किया है. रिलायंस-फ्यूचर करार को सीसीआई से मंजूरी मिल चुकी है. सेबी और सरकार ने भी इस पर कोई आपत्ति नहीं जताई है. Future-Reliance Deal

अमेजन ने फ्यूचर ग्रुप और रिलायंस के बीच हुए 24,713 करोड़ के करार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर किया है. Future-Reliance Deal

यह भी पढ़ें: ICICI बैंक की पूर्व CEO चंदा कोचर को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मिली जमानत

सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली हाई कोर्ट ने रिलायंस-फ्यूचर करार के मामले में पहले अमेजन के पक्ष में फैसला सुनाया था लेकिन उसके बाद उसने अपने पूर्ववर्ती फैसले को पलट दिया तो अब अमेजन ने सुप्रीम कोर्ट का रूख किया है. फ्यूचर और अमेजन ने इस मसले पर भेजे गए ई-मेल का कोई जवाब नहीं भेजा है. सोर्सेज द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक अमेजन ने दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले के बाद सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर किया है. Future-Reliance Deal

सौदे पर हाई कोर्ट ने लगाया था स्टे

दिल्ली हाई कोर्ट ने सोमवार को फ्यूचर रिटेल लिमिटेड (एफआरएल) और रिलायंस रिटेल के बीच 24713 करोड़ की डील में सिंगल बेंच के आदेश पर रोक लगा दी थी. हाई कोर्ट के सिंगल बेंच जज ने इस सौदे पर स्टे लगा दिया था. इससे फ्यूचर और रिलायंस के बीच 24,713 करोड़ रुपये का सौदा रुक गया था. डिवीजन बेंच का यह फैसला अमेजन के लिए एक झटका है, जिसने फ्यूचर और रिलायंस के इस सौदे को चुनौती दी थी. Future-Reliance Deal

यह है पूरा मामला

अमेजन ने अगस्त 2019 में फ्यूचर कूपंस में निवेश किया था. इस सौदे के तहत अमेजन को तीन से 10 साल के भीतर फ्यूचर रिटेल में हिस्सेदारी खरीदने का भी अधिकार मिला. पिछले साल अगस्त 2020 में फ्यूचर ग्रुप ने मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस के साथ अपने रिटेल, होलसेल, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग यूनिट्स बेचने के लिए एक 24713 करोड़ रुपये की एक डील की. इसके बाद दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने रिलायंस के साथ सौदे को लेकर फ्यूचर ग्रुप के खिलाफ सिंगापुर अंतरराष्ट्रीयमध्यस्थता अदालत में याचिका दायर किया. Future-Reliance Deal

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें