Gujarat Exclusive > राजनीति > जम्मू में जी-23 नेताओं की बैठक, सिब्बल बोले- कमजोर हो रही है कांग्रेस पार्टी

जम्मू में जी-23 नेताओं की बैठक, सिब्बल बोले- कमजोर हो रही है कांग्रेस पार्टी

0
221

G-23 Meeting: संसद से विदाई के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद जम्मू कश्मीर की तीन दिवसीय यात्रा पर पहुंच हुए हैं. शनिवार को उन्होंने जी-23 के नेताओं के साथ बैठक की. समझा जा रहा है कि गुलाम नबी आजाद की अध्यक्षता में कांग्रेस के नाराज नेताओं ने पार्टी को मजबूत करने के मुद्दे पर चर्चा की. गांधी ग्लोबल फैमिली (जी-23) की बैठक में कांग्रेस के तमाम नेताओं ने अपनी राय रखी. G-23 Meeting

इस शांति सम्मेलन में आनंद शर्मा, कपिल सिब्बल, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, मनीष तिवारी, राज बब्बर जैसे कांग्रेस के नेता शामिल हुए. यहां कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कमजोर होती दिख रही कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने की बात कही. G-23 Meeting

यह भी पढ़ें: Ind Vs Eng: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में नहीं खेलेंगे जसप्रीत बुमराह, निजी कारणों से हटे

कपिल सिब्बल ने कहा,

कांग्रेस पार्टी हमें कमजोर होती दिख रही हैं. हम यहां जमा हुए हैं, हमें पार्टी को मजबूत करना है. गांधी जी सचाई पर चलते हैं लेकिन ये सरकार झूठ बोल रही है. गुलाम नबी आजाद अनुभवी और इंजीनियर हैं. हर प्रदेश में कांग्रेस की असली स्थिति से परिचित है. हम नहीं चाहते थे कि उन्हें संसद से आजादी मिले. इनके अनुभव को कांग्रेस उपयोग क्यों नहीं कर रही है.

इस दौरान सिब्बल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को हर जिले प्रदेश में मजबूत करने के लिए काम करेंगे. अगर कांग्रेस कमजोर हुई तो देश कमजोर होगा. G-23 Meeting

कांग्रेस नेता राज बब्बर ने कहा, ‘यह जी-23 कांग्रेस की मजबूती चाहता है. कांग्रेस के यह 23 गांधी कांग्रेस को जिताने का काम करेंगे.’ वहीं कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने कहा, ‘आजाद के जाने के बाद यहां मंच पर मौजूद सभी नेता जम्मू कश्मीर की जनता के साथ हैं. आजाद के दोबारा मुख्यमंत्री बनने की बात की. आजाद जब मुख्यमंत्री थे तो प्रदेश का स्वर्णिम युग था जो वापस आएगा. जम्मू कश्मीर के स्टेटेहूड, नौकरियां, सड़कों की बात हम संसद में उठाएंगे.’ G-23 Meeting

और नेता चाहते थे भाग लेना

इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत में गुलाम नबी आजाद ने कहा कि और नेता भी इस कार्यक्रम में शामिल होना चाह रहे थे लेकिन मैंने उन्हें मना किया मैंने कहा कि लोग अटकलें लगाने लगेंगे. मैंने उन्हें अगली बार आने के लिए कहा. इस दौरान उन्होंने आनंद शर्मा,भूपेंद्र सिंह हुड्डा का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि पार्टी के कई सीनियर नेता जो यहां मौजूद हैं इन लोगों ने संसद में जम्मू कश्मीर के लोगों की आवाज उठाई है. G-23 Meeting

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें