Gujarat Exclusive > देश-विदेश > जी-20 देश विश्व की अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए देंगे 5 ट्रिलियन डॉलर, पीएम मोदी ने रखी खास मांग

जी-20 देश विश्व की अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए देंगे 5 ट्रिलियन डॉलर, पीएम मोदी ने रखी खास मांग

0
1334

पूरा विश्व कोरोना वायरस की चपेट में है. दुनियाभर के वैज्ञानिक और डॉक्टर इस महामारी से निपटने का उपाय ढूंढने में व्यस्त हैं. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को नए वैश्वीकरण और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) को रिफार्म की बात की. वहीं जी-20 के देशों ने कोरोना वायरस से बिगड़ती दुनिया की अर्थव्यवस्था के लिए पांच ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर देने की घोषणा की है.

शक्तिशाली जी-20 समूह का आह्वान किया कि वे वैश्विक समृद्धि और सहयोग के केंद्र में आर्थिक लक्ष्य के बजाय मानव को रखें. जी-20 के देशों ने कोविड19 के सामाजिक और आर्थिक प्रभाव का मुकाबला करने के लिए वैश्विक अर्थव्यवस्था में 5 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर के मदद की बात की है.

प्रधानमंत्री मोदी ने ज- 20 के इस असाधारण सत्र को बुलाने के लिए सऊदी अरब के राजा का धन्यवाद किया. द प्रिंट की खबर के मुताबिक, सरकारी सूत्रों ने बताया कि जी-20 समूह के नेताओं को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए संबोधित करते हुए मोदी ने वैश्विक स्वास्थ्य संकट से निपटने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन जैसे संगठनों की क्षमता बढ़ाने के अलावा नया संकट प्रबंधन दिशानिर्देश और प्रक्रिया बनाने की वकालत की.

पीएम मोदी ने कहा कि जी-20 को कोरोना वायरस की महामारी के चलते उत्पन्न हालात को देखते हुए गरीब देशों की आर्थिक परेशानी को कम करने के लिए मिलकर काम करना चाहिए. मोदी ने पूरे मानवता की बेहतरी के लिए नये वैश्वीकरण का आह्वान किया और रेखांकित किया कि चिकित्सा शोध मुफ्त और सभी देशों के लिए उपलब्ध होना चाहिए. उन्होंने कहा कि डब्ल्यूएचओ का सशक्तीकरण वैश्विक महामारी से मुकाबला करने के लिए टीका विकसित करने के लिए जरूरी था.

मालूम हो कि पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के कारण अफरा-तफरी की स्थिति बनी हुई है. पांच लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं जबकि 21 हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. भारत में कोरोना के करीब 700 मामले सामने आए हैं जबकि इससे 18 लोगों ने अपनी जान भी गंवाई है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/coronas-impact-muslim-personal-law-board-owaisi-appeals-offer-prayers-in-homes/