Gujarat Exclusive > देश-विदेश > एक बार फिर से स्थगित हुआ G7 सम्मेलन, ट्रंप ने कहा बदलाव की जरूरत

एक बार फिर से स्थगित हुआ G7 सम्मेलन, ट्रंप ने कहा बदलाव की जरूरत

0
1036

कोरोना विवाद को लेकर अमेरिका और चीन आमने-सामने हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मन बना लिया है कि वह वैश्विक स्तर पर चीन को कठघरे में खड़ा करने की हर मुमकिन कोशिश करेंगे. इसकी शुरुआत WHO से सारे संबंध तोड़कर कर भी दी है. अब अमेरिकी राष्ट्रपति G-7 को पुराना मानते हुए उसमें बदलाव का ऐलान किया है. माना जा रहा है कि जून के अंत में जी-7 के देशों की बैठक को सितंबर तक टालते हुए इसमें कई अन्य देशों को बतौर सदस्य शामिल करने की इच्छा जताई है.

G-7 में इस बार भारत, ऑस्ट्रेलिया, रूस और दक्षिण कोरिया शामिल हैं. कोरोना के व्याप को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा उठाए गए सख्त कदम के बाद उनके बढ़ते कद के मद्देनजर ट्रंप वैश्विक संतुलन स्थापित करने के लिए अधिक से अधिक वैश्विक निकायों में भारत का स्थायी प्रतिनिधित्व चाहते हैं. इसका एक मकसद चीन के आधिपत्य को भी समाप्त करना या उसे हाशिये पर लाना है.

गौरतलब हो कि जी-7 बैठक को टालते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘मैं इस बैठक को स्थगित कर रहा हूं क्योंकि मुझे नहीं लगता कि दुनिया में जो चल रहा है, उसकी यह सही नुमाइंदगी करता है. यह देशों का बहुत ही पुराना समूह हो गया है.’ बता दें कि समूह-7 की बैठक पहले 10 से 12 जून के बीच वॉशिंगटन में होनी थी, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से बाद में इसे जून के अंत तक के लिए शिफ्ट कर दिया गया. अब इसे फिर सितंबर तक के लिए टाल दिया गया है. ट्रंप के बयान के बाद व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप अमेरिका के दूसरे पारंपरिक सहयोगियों और कोरोना से प्रभावित कुछ देशों को इसमें शामिल करना चाहते हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pm-modi-will-talk-about-mind-for-the-third-time-today-in-the-midst-of-lockout/