Gujarat Exclusive > देश-विदेश > वीडियो: चीन ने पहली बार स्वीकारी गलवान में अपने सैनिकों के मारे जाने की बात

वीडियो: चीन ने पहली बार स्वीकारी गलवान में अपने सैनिकों के मारे जाने की बात

0
385

Galwan Valley Clash: लद्दाख के गलवान घाटी में भारत और चीनी सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प को 8 महीने से ज्यादा का समय हो गया है और अब जाकर चीन ने अपने सैनिकों के मारे जाने की बात स्वीकारी है. अब तक वह इस सच्चाई को दुनिया से छिपाता रहा था लेकिन, वह उल्टा इस हिंसा के लिए वीडियो जारी करते हुए भारत को कसूरवार ठहराया है. Galwan Valley Clash

चीन में पहली बार आधिकारिक तौर पर स्‍वीकार किया है कि संघर्ष में उसके चार अधिकारियों और सैनिकों की जान गंवाई थी. Galwan Valley Clash

यह भी पढ़ें: गुजरात में कोरोना से अब तक 4404 लोगों की मौत, 30 की हालत गंभीर

चीन की सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स की तरफ से जारी किए गए एक वीडियो के जरिए वह यह दिखाना चाहता है कि भारत ने गलवान नदी में अस्थाई तौर पर पुल बनाने की कोशिश की थी, जिसकी वजह से ही 15-16 जून को खूनी झड़प हुई थी. Galwan Valley Clash

चीन की तरफ से गलवान हिंसा को लेकर वहां के सरकार भोंपू अखबार ग्लोबल टाइम्स पर एक वीडियो जारी किया गया है. Galwan Valley Clash

वीडियो में क्या

ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक, चीनी रक्षा मंत्रालय क प्रवक्ता रेन ने शुक्रवार को कहा, “हमें यह अवश्य ध्यान रखना चाहिए कि गलवान हिंसा के लिए भारत जिम्मेदार है क्योंकि उसने पिछले साल जून में अवैध तरीके से एलएसी को पार किया था, हिंसा की शुरुआत की थी और चीनी सैनिकों पर हमले किए थे, जिसकी वजह से दोनों तरह ये हताहत हुआ.”

 

यह पहला मौका है जब चीन ने यह स्वीकार किया है कि गलवान में उसके सैन्यकर्मी मारे गए थे. रिपोर्ट में उनके बारे में विस्तार से जानकारी भी दी है. रिपोर्ट में कहा गया है कि इनमें से चार सैन्यकर्मी वास्तविक नियंत्रण रेखा पर गलवान घाटी में भारत की सेना का सामना करते हुए मारे गए. Galwan Valley Clash

बेशक चीन ने अपने केवल चार सैनिकों के मारे जाने की पुष्टि की हो लेकिन भारत का मानना है कि इस संघर्ष में चीन के 30 से अधिक सैनिकों को जान गंवानी पड़ी थी. विभिन्‍न मीडिया रिपोर्ट्स में भी चीन के 40 से 45 सैनिकों के मारे जाने या गंभीर रूप से घायल होने का दावा किया गया था.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें