Gujarat Exclusive > देश-विदेश > राहुल-सोनिया गांधी का SPG कवर हटाया गया, अब ज़ेड-प्लस सुरक्षा दी जाएगी

राहुल-सोनिया गांधी का SPG कवर हटाया गया, अब ज़ेड-प्लस सुरक्षा दी जाएगी

0
1095

केंद्र की मोदी सरकार ने गांधी परिवार की सुरक्षा कम करने का फैसला किया है। गांधी परिवार के सदस्यों से SPG कवर हटाया गया, अब CRPF की ज़ेड-प्लस सुरक्षा दी जाएगी।

गांधी परिवार की सुरक्षा में Z+ श्रेणी की होंगी और CRPF के कमांडो सुरक्षा ड्यूटी में तैनात होंगे। यह महत्वपूर्ण फैसला गृह मंत्रालय की उच्च स्तरीय बैठक में लिया गया हैं। इसका मतलब है कि अब एसपीजी की सुरक्षा सिर्फ पीएम मोदी के पास ही रहेगी। इससे पहले एसपीजी की सुरक्षा सिर्फ चार लोगों के पास थी जिसमें पीएम मोदी के साथ साथ सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का नाम भी शामिल था।

इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सुरक्षा से भी SPG कवर हटाकर CRPF की Z+ कैटेगरी की सुरक्षा दी गई थी।