Gujarat Exclusive > देश-विदेश > सोनिया गांधी का ऐलान, प्रवासी मजदूरों-कामगारों के रेल टिकट का खर्च उठाएगी कांग्रेस

सोनिया गांधी का ऐलान, प्रवासी मजदूरों-कामगारों के रेल टिकट का खर्च उठाएगी कांग्रेस

0
3651

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मजदूरों का मुद्दा उठाकर एक बार फिर मोदी सरकार को निशाने पर लिया है. लॉकडाउन के दौरान देश के अलग-अलग हिस्सों में फंसे प्रवासी मजदूरों की बात करते हुए सोनिया गांधी ने ऐलान किया है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी की हर इकाई हर जरूरतमंद श्रमिक और कामगार के घर लौटने की रेल यात्रा का टिकट खर्च उठाएंगी.

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि राज्य की सभी कांग्रेस प्रदेश कमेटियां जरूरतमंदों और प्रवासी मजदूरों को मदद करेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश कमेटियां ऐसे लोगों की रेल यात्रा का खर्च उठाएगी. इसके अलावा उनकी मदद करने के लिए अन्य कदम भी उठाएगी. सोनिया ने कहा कि यह कांग्रेस पार्टी का यह देशवासियों की मदद और उनके साथ कंधा से कंधा मिलाकर खड़े होने का प्रयास भर है.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी लॉकडाउन में गरीबों, मजदूरों की रोजी-रोटी के बहाने केंद्र सरकार पर लगातार हमला बोल रहे हैं. उन्होंने कहा था कि बेसहारा लोगों को अन्न और जीविका के साधन उपलब्ध करवाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए. राहुल ने ट्विटर पर कहा, ‘कोविड-19 लॉकडाउन से रोज की रोटी कमाकर जीवन चलाने वाले भुखमरी का शिकार हो रहे हैं. झुंझलाहट और नफरत से किसी भी समस्या का समाधान नहीं होता. इस संकट में हमारे बेसहारा भाई बहनों को अन्न और जीविका की सुरक्षा देना सरकार की प्राथमिकता होनी ही चाहिए.’

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/donald-trump-on-corona-vaccine/