Gujarat Exclusive > गुजरात > गांधीनगर सिविल अस्पताल परिसर से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद

गांधीनगर सिविल अस्पताल परिसर से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद

0
870

गांधीनगर: अभी तक सरकारी अस्पतालों से लापरवाही का मामला सामने आता था. लेकिन अब एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें गांधीनगर सिविल अस्पताल असामाजिक तत्वों का अड्डा बन गया है. सिविल अस्पताल परिसर के कोविड वार्ड की पार्किंग में शराब बेचने वाले दो आरोपियों के पास से पांच लाख रुपये से अधिक का मुद्दा-माल जब्त किया गया है. gandhinagar civil hospital liquor recovered

पुलिस के हाथों लगी थी गुप्त सूचना  gandhinagar civil hospital liquor recovered

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गांधीनगर के सेक्टर-7 थाना के पीआई द्वारा सघन गश्त के आदेश दिए गए हैं. पुलिस के जवान बीती रात गश्त पर थे. इसी दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि सिविल अस्पताल परिसर में नवनिर्मित भवन के कोविड वार्ड के पास पार्किंग में खुलेआम शराब बेची जा रही है. gandhinagar civil hospital liquor recovered

पुलिस के हाथों लगी गुप्त सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पुरानी कैंटीन के पास पार्किंग में मौजूद वर्ना कार में अवैध रूप से शराब बेच रहे 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. मामले में शामिल आरोपियों की पहचान आकाश ठक्कर (चांदखेड़ा) और निजात्मा शाह के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 25,460 रुपये की विदेशी शराब की 59 बोतल, मोबाइल फोन और वर्ना कार के साथ मुद्दा-माल जब्त कर लिया है. gandhinagar civil hospital liquor recovered

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-human-trafficking-busted/