Gujarat Exclusive > गुजरात > गांधीनगर सिविल अस्पताल में मरीजों के खाने में मिली मरी हुई छिपकली

गांधीनगर सिविल अस्पताल में मरीजों के खाने में मिली मरी हुई छिपकली

0
1391

गांधीनगर: सरकारी अस्पतालों में लापरवाही की घटना आम हो गई है. कुछ ऐसा ही मामला गांधीनगर सिविल अस्पताल से भी सामने आ रहा है. जहां मरीजों को दिए जाने वाले खाने में मरी हुई छिपकली मिलने के बाद हड़कंप मच गया है. पिछले बुधवार को अस्पताल में भर्ती अनुमानित 325 मरीजों को भोजन दिया गया था. उसमें से एक मरीज के दाल में मरी हुई छिपकली मिली. Gandhinagar Civil Hospital Negligence

गांधीनगर सिविल में दाल से मिलने वाली छिपकली से अस्पताल में भर्ती मरीजों में कोहराम मच गया. मरीज ने इस घटना की सूचना ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों के साथ-साथ नर्सिंग स्टाफ को भी दी. नतीजा यह हुआ कि मरीजों को तत्काल प्रभाव से खाना परोसना बंद कर खाना नष्ट कर दिया गया. लेकिन मरीजों के परिजन ने लिखित में सिविल अधीक्षक को इसकी सूचना दी. गांधीनगर सिविल अस्पताल के अधीक्षक ने अक्षयपात्र संस्था को इसकी जानकारी दी. Gandhinagar Civil Hospital Negligence

सिविल अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए भोजन से मरी हुई छिपकली मिलने पर जब सिविल अधीक्षक डॉ. नियति लखानी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि चूंकि मरीजों के लिए भोजन अक्षयपात्र संस्थान से आता है इसलिए संस्थान के संचालकों से मरीजों के लिए बनाए जाने वाले खाने में विशेष रूप से सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है. Gandhinagar Civil Hospital Negligence

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/surendranagar-navy-soldier-martyred/