Gujarat Exclusive > गुजरात > BREAKING: अब राजधानी गांधीनगर में भी ड्रग्स की एंट्री, आरोपी गिरफ्तार

BREAKING: अब राजधानी गांधीनगर में भी ड्रग्स की एंट्री, आरोपी गिरफ्तार

0
820
  • गांधीनगर एसओजी ने एक आरोपी को एमडी ड्रग्स के साथ किया गिरफ्तार
  • एमडी ड्रग्स की 151 टेबलेट जब्त कर रिशिल दवे नामक आरोपी को किया गिरफ्तार
  • अब गुजरात की राजधानी गांधीनगर में भी ड्रग्स माफियों की एंट्री

गांधीनगर: राज्य की राजधानी के सेक्टर 2 से भारी मात्रा में ड्रग्स जब्त की गई है. गांधीनगर एसओजी पुलिस ने एमडी ड्रग्स के साथ एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने एमडी ड्रग्स के 151 टेबलेट के साथ रिशिल दवे नाम आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के पूछताछ में पता चला है कि अहमदाबाद के मोटेरा के पीयूष सालवी ने इस ड्रग्स के जत्थे को भेजा था.

गांधीनगर सेक्टर 7 पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

राजधानी गांधीनगर में ड्रग्स की एंट्री

राजधानी गांधीनगर के सेक्टर-2 से रंगे हाथों गिरफ्तार रिशिल दवे नामक आरोपी के पास से पुलिस ने 7,47,500 रुपये की कीमत के ड्रग्स, कार, मोबाइल सहित कुल 10,55,000 का मुद्दा माल जब्त किया है.

पुलिस की जानकारी में सामने आया है कि अहमदाबाद के मोटेरा निवासी निहाल सालवी ने गांधीनगर में ड्र्ग्स के जत्थे को भेजा था.

यह भी पढ़ें: सावधान! अहमदाबाद में अब पुलिस सोसायटी में घुस कर बिना मास्क वालों से वसूल रही है जुर्माना

इससे पहले अहमदाबाद, सूरत में भारी पैमाने पर ड्रग्स के काले कारोबार का खुलासा हो चुका है. लेकिन पहली बार राजधानी गांधीनगर ड्रग्स के इतने बड़े जत्थे के साथ पुलिस ने किसी आरोपी को गिरफ्तार किया.

इससे साफ हो जाता है कि गांधीनगर में भी अब ड्रग्स माफिया अपनी दस्तक धीरे-धीरे देने को तैयार हो रहे हैं.

बीते दिनों अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने वडोदरा एक्सप्रेसवे से जमालपुर हजारी पोल में रहने वाले पुलिसकर्मी फिरोज मोहम्मद खान नागोरी, मोहम्मद आरिफ उर्फ ​​मुन्नो जमालुद्दीन काजी, इमरान उर्फ ​​इममो इब्राहिम को 1 करोड़ के मेफेड्रोन के साथ गिरफ्तार किया था.

इन दोनों से पूछताछ के बाद अफाकबावा और उसके बेटे फिदा का नाम सामने आया था. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ड्रग्स के कारोबार को चलाने वाले अफाकबावा को मुंबई से गिरफ्तार किया था.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/surat-bjp-candidate-news/