गांधीनगर: सरकारी नौकरी पाना हर किसी का सपना होता है. लेकिन कभी-कभी आपको इसे पूरा करने के लिए बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है. ऐसा ही एक मामला गुजरात की राजधानी गांधीनगर से सामने आया है. जहां बंटी-बबली की जोड़ी ने सरकारी नौकरी दिलवाने के बहाने लेबर कॉन्ट्रैक्टर से 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी की है.
गांधीनगर में रहने वाले 53 वर्षीय किशोर प्रजापति ठगे जाने के बाद पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया है. दर्ज एफआईआर के मुताबिक, एक दंपति ने बच्चों को सरकारी नौकरी दिलवाने के बहाने एक करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की है. दर्ज शिकायत में बताया गया कि, घटना वर्ष 2015 की है. कॉन्ट्रैक्टर किशोर प्रजापति की भरत नामक शख्स और उसकी बीवी रिंकू पटेल से जान-पहचान हुई थी. उन दोनों ने प्रजापति से कहा कि ‘हम आपकी बड़ी बेटी रोशनी, दूसरी बेटी हेतल और बेटे कौशिक को सरकारी नौकरी दिला सकते हैं, लेकिन रकम खर्चनी होगी.
बंटी-बबली की इस जोड़ी के झांसे में प्रजापति आ गया और 8 अप्रैल 2015 में 1.82 लाख रुपए दिए. पैसा हाथ लगने के बाद ये जोड़ी लगातार इनसे पैसे मांगती रही. बच्चों की नौकरी के बारे में इस जोड़ी से पीड़ित पूछता तो ये लोग लगातार झूठा दिलासा देते रहते और जल्द से जल्द बच्चों को इसरो जैसी नामचीन संस्था में नौकरी दिलाने का वादा करते रहे. इस बीच प्रजापति ने आरोपी दंपति को 1.05 करोड़ रुपये तक दे दिए. बच्चों को नौकरी नहीं मिलने के बाद प्रजापति जब अपना पैसा वापस मांगने लगा तो इन लोगों ने देने से इनकार कर दिया.
जिसके बाद पीड़ित ने गांधीनगर के सेक्टर -21 पुलिस स्टेशन में दंपति रिंकू उर्फ आरती और उसके पति भरत पटेल के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई. फिलहाल पुलिस आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/examination-of-students-in-surat-messes-with-life-examinations-despite-school-closure/