Gujarat Exclusive > गुजरात > गांधीनगर नगर निगम चुनाव की तारीखों का आज हो सकता है ऐलान

गांधीनगर नगर निगम चुनाव की तारीखों का आज हो सकता है ऐलान

0
1229

गांधीनगर: चुनाव आयोग ने राज्य में कोरोना के बिगड़ते हालात और मानसून को देखते हुए गांधीनगर नगर निगम चुनाव को टालने का फैसला किया था, लेकिन नगर निगम चुनाव को लेकर एक अहम खबर मिल रही है. राज्य में कोरोना की स्थिति में सुधार के साथ गांधीनगर नगर निगम चुनाव की घोषणा आज होने की संभावना है. गांधीनगर नगर निगम के साथ ही साथ दो नगर पालिकाओं के लिए भी चुनाव की घोषणा हो सकती है.

गौरतलब है कि इससे पहले सीएम रूपाणी ने गांधीनगर चुनाव को लेकर चुनाव आयोग को पत्र लिखा था. जिसमें कोरोना की स्थिति को देखते हुए चुनाव को फिलहाल टालने का प्रस्ताव रखा था. हालांकि, गांधीनगर चुनाव के लिए उम्मीदवारी भी दर्ज हो चुकी थी और चुनाव 18 अप्रैल को होना था. लेकिन मुख्यमंत्री ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा था जिसकी वजह से चुनाव को स्थगित कर दिया गया था.

इससे पहले राज्य चुनाव आयोग ने कोरोना की दूसरी लहर और मानसून के चलते मनपा चुनाव को टाल दिया था. भाजपा और कांग्रेस ने भी चुनाव स्थगित करने का प्रस्ताव रखा था. कोरोना की वजह और पार्टियों की मांग को मद्देनजर रखते हुए चुनाव आयोग ने यह निर्णय लिया था.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-primary-school-teacher-attendance/