Gujarat Exclusive > गुजरात > गांधीनगर नगर निगम चुनाव के लिए भाजपा ने जारी किया घोषणा पत्र, नाम दिया संकल्प सिद्धि पत्र

गांधीनगर नगर निगम चुनाव के लिए भाजपा ने जारी किया घोषणा पत्र, नाम दिया संकल्प सिद्धि पत्र

0
1108

गांधीनगर: गांधीनगर नगर निगम चुनाव में बीजेपी समेत तमाम राजनीतिक दल वोटरों को साधने की पूरी कोशिश कर रहे हैं, वहीं बीजेपी ने आज गांधीनगर नगर निगम चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी किया है.

बीजेपी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र को ‘संकल्प-सिद्धि पत्र’ नाम दिया है. जिसमें कहा गया है कि बीजेपी एक ऐसी पार्टी है जिसे विकास पसंद है. वहीं मनपा चुनाव को लेकर बड़े-बड़े वादे किए गए हैं.

→ नई टीपी सड़कों को चौड़ा कर प्राथमिक सुविधाओं का होगा निर्माण
→ संपत्ति कर, व्यापार कर की समीक्षा कर उसमें सुधार किया जाएगा
→ गांधीनगर को कोरोना मुक्त बनाने के लिए सभी नागरिकों का टीकाकरण
→ सप्ताह में 2 दिन जनता के लिए वार्ड बैठक का आयोजन
→ गांधीनगर नगर निगम के नए क्षेत्रों में जिम और स्विमिंग पूल का होगा निर्माण
→ कुडासण में अत्याधुनिक टाउन हॉल का निर्माण किया जाएगा

उल्लेखनीय है कि गांधीनगर नगर निगम चुनाव में जीत के लिए बीजेपी ने गांधीनगर के 11 वार्डों की जिम्मेदारी 11 मंत्रियों को सौंपी है. जबकि कांग्रेस ने प्रत्येक वार्ड में दो-दो नेताओं को जिम्मेदारी भी सौंपी है. गांधीनगर नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी ने भी अपने प्रत्याशी उतारे हैं. सूरत नगर निगम चुनाव में ‘आप’ के शानदार प्रदर्शन से कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया था. जिसके बाद आप यहां की मुख्य विपक्षी दल बन गई है. इसी वजह से कांग्रेस ने गांधीनगर चुनाव जीतने के लिए पार्टी के दिग्गज नेताओं को मैदान में उतारने का फैसला किया है.

कोरोना की दूसरी लहर के बाद यह पहला बड़ा चुनाव है, जो भाजपा के लिए लिटमस टेस्ट जैसा है. शहरी इलाकों में बीजेपी का दबदबा है. इस साल फरवरी में हुए राज्य के स्थानीय निकाय चुनावों में बीजेपी ने अच्छा प्रदर्शन किया था. वहीं नवगठित आम आदमी पार्टी ने भी गुजरात की राजनीति में पैठ बना ली है. इस चुनाव का असर अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव पर भी पड़ेगा.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/health-minister-claims-100-vaccination-in-ahmedabad/