Gujarat Exclusive > गुजरात > 18 अप्रैल को गांधीनगर मनपा का चुनाव, 20 तारीख को वोटों की गिनती

18 अप्रैल को गांधीनगर मनपा का चुनाव, 20 तारीख को वोटों की गिनती

0
687

गांधीनगर: गांधीनगर नगर निगम के चुनाव की तारीख की घोषणा कर दी गई है. गांधीनगर मनपा का चुनाव 18 अप्रैल को होगा. जबकि मतगणना 20 अप्रैल को होगा.

राज्य निर्वाचन आयुक्त संजय प्रसाद ने गांधीनगर नगर निगम चुनाव की तारीख की घोषणा किया. Gandhinagar Municipal Corporation Election Date Announced

गांधीनगर के 11 वार्डों की 44 सीटों के लिए चुनाव Gandhinagar Municipal Corporation Election Date Announced

गांधीनगर नगर निगम की 11 वार्डों में 44 सीटों के लिए आम चुनाव होंगे. 1 अप्रैल को फॉर्म भरने की आखिरी तारीख है. सदस्यों के फॉर्म का सत्यापन 3 अप्रैल को किया जाएगा.

गांधीनगर नगर निगम चुनाव में कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया जाएगा. Gandhinagar Municipal Corporation Election Date Announced

मतदान 18 अप्रैल को होगा जबकि मतगणना 20 अप्रैल को होगी. Gandhinagar Municipal Corporation Election Date Announced

कोरोना महामारी के बीच आयोजित होगा चुनाव Gandhinagar Municipal Corporation Election Date Announced

गौरतलब है कि बीते दिनों आयोजित होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव के बाद गुजरात में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में रिकॉर्डतोड़ वृद्धि दर्ज की जा रही है.

कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में दर्ज वृद्धि के बाद एक बार फिर गुजरात में कोरोना का कहर बढ़ता नजर आ रहा है. Gandhinagar Municipal Corporation Election Date Announced

गुजरात में हर दिन 1200 से ज्यादा कोरोना के नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं. ऐसे में सवाल यह उठता है कि बढ़ते मामलों के लिए जिम्मेदार कौन?

6 नगर निगमों में भाजपा की शानदार जीत Gandhinagar Municipal Corporation Election Date Announced

बीते दिनों 6 नगर निगम चुनाव में भाजपा की शानदार जीत हुई थी. सूरत की कुल 120 सीटों में से बीजेपी ने 93 को वहीं आप आदमी पार्टी ने 27 सीटों पर जीत हासिल की. यहां कांग्रेस का सूपड़ा साफ हुआ और वह एक भी सीट नहीं जीत पाई. Gandhinagar Municipal Corporation Election Date Announced

राजकोट में कुल 72 सीटों में 68 पर बीजेपी तो चार सीटें कांग्रेस के खाते में गईं. वडोदरा में 76 सीटो में से 69 पर बीजेपी तो सात पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की.

जामनगर की 64 सीटों में से बीजेपी 51, कांग्रेस 10 तो बीएसपी ने तीन सीटों पर जीत दर्ज की है. भावनगर की 52 सीटों में से 44 बीजेपी के खाते में गई थी.

अहमदाबाद नगर निगम में भाजपा ने एकतरफा बना दिया था 48 वार्ड की कुल 192 सीटों में से 159 पर जीत दर्ज की.

वहीं पहली बार गुजरात में चुनाव लड़ रही एआईएमआईएम को 7 और कांग्रेस 25 को सीटें मिलीं. Gandhinagar Municipal Corporation Election Date Announced

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-threat-increased-in-rajkot/