Gujarat Exclusive > गुजरात > गांधीनगर: ‘सॉरी मम्मी-डैडी..!’ लिखकर NRI मेडिकल स्टूडेंट ने लगा दी मौत की छलांग

गांधीनगर: ‘सॉरी मम्मी-डैडी..!’ लिखकर NRI मेडिकल स्टूडेंट ने लगा दी मौत की छलांग

0
200

गांधीनगर: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में तनाव से निपटने के कई तरीके हैं. बावजूद इसके कुछ लोग जिंदगी को खत्म कर इस तनाव से निकलने की कोशिश करते हैं. कुछ लोग आत्महत्या कर जिंदगी से हाथ धो बैठते हैं. ऐसा ही एक मामला गुजरात की राजधानी से सामने आया है. जहां एनआरआई कोटे में पढ़ने वाली एक मेडिकल छात्रा ने खराब पेपर के डर से आत्महत्या कर ली है.

इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार आस्था पंचसर नाम की युवती गांधीनगर सिविल में एनआरआई कोटे से मेडिसिन की पढ़ाई कर रही थी. आस्था का परिवार फिलहाल यूएई में रहता है. आस्था ने आज सुबह छात्रावास की छत से छलांग लगाकर जान दे दी.

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आस्था ने आत्महत्या करने से पहले कल अपने दादा से फोन पर बात की थी. जिसमें उसने कहा था कि पेपर अच्छा नहीं गया है.

बाद में पुलिस को उसके कमरे से एक सुसाइड नोट मिला. जिसमें आस्था ने लिखा है कि सॉरी मम्मी-डैडी, पढ़ाई की वजह से लास्ट स्टेप ले रही हूं. मैं जा रहा हूँ… फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-middle-man-trapped-honeytrap/