Gujarat Exclusive > गुजरात > गांधीनगर में पुलिस और पूर्व सैनिकों के बीच झड़प, कई हिरासत में

गांधीनगर में पुलिस और पूर्व सैनिकों के बीच झड़प, कई हिरासत में

0
418

अहमदाबाद के शाहीबाग में शहीद स्मारक के पास पूर्व सैनिकों द्वारा सैनिक सम्मान यात्रा का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक शामिल हुए, अहमदाबाद से निकलने वाली सैनिक सम्मान यात्रा गांधीनगर पहुंची थी. जहां पुलिस और पूर्व सैनिकों के बीच झड़प होने की जानकारी सामने आ रही है.

बैरिकेड्स तोड़कर यात्रा आगे निकली

सैनिक सम्मान यात्रा को रोकने के लिए गांधीनगर में पुलिस ने बैरिकेड्स लगा दिए थे. जिसे तोड़कर यात्रा सचिवालय गेट 1 पर पहुंच गई है. पूर्व सैनिक और शहीद के परिवार के अधिकारों के साथ सम्मान मार्च की शुरुआत हुई है. पूर्व सैनिकों ने विभिन्न कल्याणकारी मुद्दों को लेकर सरकार के आरपार की लड़ाई का मन बना चुके हैं. मिल रही जानकारी के अनुसार यात्रा में 10 हजार से अधिक परिवार के लोग शामिल हुए हैं. पूर्व सैनिक पिछले 4 साल से अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं. देश के रक्षक को परिवार की सुरक्षा और अधिकारों के लिए आंदोलन करना पड़ा है.

जानिए पूर्व सैनिकों की क्या है मांग:
– सैनिकों को राज्य सरकार से नौकरी में आरक्षण की मांग
– हाथियार के लाइसेंस की अलग से व्यवस्था
– शहीद के परिवार को एक करोड़ की सहायता और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी
– सैनिकों के बच्चों को उच्च शिक्षा में प्रवेश में छूट
– सैनिकों पर लगने वाला बिजनेस टैक्स माफ किया जाए
– खेती के लिए भूमि और आवासीय भूखंड
– गांधीनगर में राज्य स्तरीय शहीद स्मारक व सैनिकों के विश्राम गृह की मांग
– शराब के लिए परमिट
– भूतपूर्व सैनिकों के लिए पांच वर्षीय निर्धारित वेतन प्रणाली को समाप्त किया जाए

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-board-class-10-result-released/