Gujarat Exclusive > गुजरात > गांधी के गुजरात में नहीं सुरक्षित गांधी की प्रतिमा, अमरेली में असामाजिक तत्वों ने तोड़ी प्रतिमा

गांधी के गुजरात में नहीं सुरक्षित गांधी की प्रतिमा, अमरेली में असामाजिक तत्वों ने तोड़ी प्रतिमा

0
660

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और सरदार पटेल को लेकर गुजरात की सरकार अक्सर बड़े-बड़े दावे करती है. और गुजरात के सपूत होने पर खुद की पीठ थपथपाती है. लेकिन गुजरात के अमरेली से ऐसी खबर आ रही है जिससे साफ जाहिर हो जाता है कि गांधी के गुजरात में गांधी की प्रतिमा सुरक्षित नहीं.

मिल रही जानकारी के अनुसार अमरेली जिले के लाठी के अकाणा रोड पर मौजूद हरिकृष्ण सरोवर पर मौजूद महात्मा गांधी के प्रतिमा को कुछ असामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया. जिसके बाद स्थानिक लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्जकर आगे की कार्रवाई कर रही है.

प्रतिमा की दुर्दशा देखकर स्थानिक लोगों में नाराजगी दिखाई दे रही है. वह पुलिस से मांग कर रहे हैं कि ऐसी हरकत करने वाले लोगों के खिलाफ जल्द से जल्द कर्रवाई करें और आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए.