Gujarat Exclusive > गुजरात > गरबा प्रेमियों को बड़ा झटका, राजकोट में इस साल भी नवरात्रि में नहीं होगा गरबा

गरबा प्रेमियों को बड़ा झटका, राजकोट में इस साल भी नवरात्रि में नहीं होगा गरबा

0
1550

राजकोट: गुजरातियों का पसंदीदा गरबा महोत्सव पर पिछले साल कोरोना महामारी की वजह से रोक लगा दिया गया था. लेकिन इस साल गरबा होगा या नहीं इसका सभी को बेसब्री से इंतजार है. लेकिन गुजरात समेत देश के करोड़ों गरबा प्रेमियों के लिए बुरी खबर सामने आई है. पिछले साल की तरह इस साल भी गुजरात के रंगीला राजकोट में आयोजकों ने गरबा नहीं करने का फैसला किया है.

इस साल भी गरबा पर लग सकता है कोरोना का ग्रहण Garba will not be organized in Rajkot

गुजरात में बीते कुछ दिनों से कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में कमी आ रही है, लेकिन विशेषज्ञ संभावित तीसरी लहर को लेकर चेतावनी दे रहे हैं. इन सबके बीच लोग इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि क्या सरकार गुजरात के सबसे बड़े गरबा उत्सव को मनाने की अनुमति देगी या नहीं. इस मामले को लेकर राज्य सरकार कोई फैसला ले उससे पहले राजकोट में गरबा आयोजकों ने गरबा का आयोजन नहीं करने का फैसला लिया है. Garba will not be organized in Rajkot

गुजरात सरकार के फैसले से पहले गरबा आयोजकों ने लिया फैसला  Garba will not be organized in Rajkot

आयोजकों के निर्णय के अनुसार इस साल राजकोट में गरबा का आयोजन नहीं किया जाएगा. पिछले 20 साल से अधिक समय से अर्वाचिन गरबा के आयोजक सुरेंद्रसिंह वाला का एक बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि राजकोट के गरबा आयोजक कोरोना की संभावित तीसरी लहर देखने का जोखिम नहीं लेना चाहते हैं. इसलिए गरबा के आयोजन को रद्द करने का फैसला लिया गया है.

बता दें कि कोरोना महामारी के चलते साल 2020 में भी गरबा का आयोजन नहीं किया गया था. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि लगातार दूसरे साल भी गुजरात के लोगों को गरबा खेलने का मौका नहीं मिलेगा. बड़े आयोजक गरबा आयोजित करने से डरते हैं. भीड़भाड़ के कारण कोरोना महामारी के तेजी से बढ़ने की संभावना जताई जा रही है. Garba will not be organized in Rajkot

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/muharram-procession-will-not-take-place/