Gujarat Exclusive > देश-विदेश > महीने के पहले दिन महंगाई का लगा दोहरा झटका, दूध के बाद गैस सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि

महीने के पहले दिन महंगाई का लगा दोहरा झटका, दूध के बाद गैस सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि

0
576

नई दिल्ली: महीने के पहले दिन सरकारी तेल कंपनियों ने महंगाई का बड़ा झटका दिया है. मार्च महीने के लिए कंपनियों ने नया रेट जारी कर दिया है. अभी कल अमूल ने 2 रुपया प्रतिकिलो दूध की कीमतों में वृद्धि की थी. जिसके बाद अब कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में भारी वृद्धि की गई है. हालांकि राहत की बात यह है कि 14 किलो वाले सिलेंडर रसोई गैस की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसके अलावा 5 किलो वाले सिलेंडर की रिफिलिंग की कीमत भी बढ़ दी गई है.

मिल रही जानकारी के अनुसार 19 किलो वाणिज्यिक रसोई गैस सिलेंडर की कीमतें दिल्ली में 105 रुपए और कोलकाता में 108 रुपया बढ़ा दी गई है. इसके अलावा 5 किलो वाले वाणिज्यिक रसोई गैस सिलेंडर की कीमत भी 27 रुपए बढ़ी हैं. हालांकि घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई हैं. नई दरें आज से प्रभावी हैं.

गौरतलब है कि इससे पहले साल के पहले दिन जनवरी 2022 में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 102.50 रुपये कटौती की गई थी. लेकिन उस दौरान भी 14 किलोग्राम के रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया था. सरकारी तेल विपणन कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को कीमत में कटौती या बढ़ोतरी करती हैं.

इससे पहले साल के आखिरी महीना दिसंबर के पहले दिन आम आदमी की उम्मीदों के विपरीत महंगाई का बड़ा झटका लगा था. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने 19 किलोग्राम कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 100 रुपये तक बढ़ा दिया था. जिसकी वजह से बाहर खाना खाने वाले लोगों को पहले के मुकाबले कहीं ज्यादा पैसा भुगतान करना पड़ रहा था.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/foreign-ministry-spokesperson-ukraine-indian-student-return/