देश के मशहूर उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani) की संपत्ति लगातार बढ़ती जा रही है. साल 2021 में सबसे तेजी से संपत्ति अर्जित करने के मामले में अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने तमाम दिग्गज उद्योगपतियों की पीछे छोड़ दिया है. Gautam Adani
इस साल अडानी की दौलत में जितना इजाफा हुआ है, उतना दुनिया के किसी अरबपति की दौलत में नहीं हुआ है. अडानी ने टेस्ला के फाउंडर एलॉन मस्क और एमेजॉन के सीईओ जेफ बेजोस को भी इस साल सबसे अधिक दौलत कमाने के मामले में पीछे छोड़ दिया. Gautam Adani
यह भी पढ़ें: ‘अन्नदाता निभा रहे दांडी मार्च की परंपरा, मोदी सरकार सत्याग्रह कुचलने में लगी’
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, गौतम अडानी के पोर्ट्स से लेकर पावर प्लांट्स के बिजनेस की तरफ निवेशकों की दिलचस्पी की वजह से उनकी संपत्ति में बेतहाशा वृद्धि हुई है. Gautam Adani
50 बिलियन डॉलर हुई संपत्ति
ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, गौतम अडानी की कुल संपत्ति 2021 में 16.2 बिलियन डॉलर से बढ़कर 50 बिलियन डॉलर हो गई है. इससे अडानी साल में सबसे ज्यादा कमाने वाले व्यक्ति बन गए हैं. इस रेस में उन्होंने अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क को भी मात दे दी है. Gautam Adani
अडानी समूह के एक स्टॉक को छोड़कर बाकी सभी शेयर ने इस साल कम से कम 50 फीसदी रैली की है. वहीं, भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की संपत्ति में इस साल 8.1 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है. Gautam Adani
अडानी ने अपने बलबूते कमाई की है और वे किसी कारोबारी परिवार के वारिस नहीं है. उन्हें टोटल एस से लेकर वॉरबर्ग पिन्कस जैसे दिग्गजों से फंड मिला है. वे अपना कारोबारी पोर्ट, एयरपोर्ट, डेट सेंटर्स और कोयला खदानों तक बढ़ रहे हैं. Gautam Adani
लगातार चढ़ रहे हैं शेयर
अडानी ग्रुप भारत में बंदरगाहों, हवाई अड्डों, डेटा सेंटर्स और कोयला खदानों को जोड़ते हुए तेजी से अपने समूह का विस्तार कर रहा है. अडानी टोटल गैस के शेयर इस साल 96 फीसदी चढ़े हैं, जबकि अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों ने इस साल 90 फीसदी की तेजी दिखाई है. अडानी ट्रांसमिशन के शेयर 79 फसदी और अडानी पोर्ट्स 52 फीसदी तक मजबूत हुआ है. बीते साल 500 फीसदी चढ़ने वाले अडानी ग्रीन ने इस साल 12 फीसदी की बढ़त दर्ज की है.