Gujarat Exclusive > देश-विदेश > जनरल बिपिन रावत को दी जाएगी 17 तोपों की सलामी, शुरू हुई अंतिम यात्रा

जनरल बिपिन रावत को दी जाएगी 17 तोपों की सलामी, शुरू हुई अंतिम यात्रा

0
478

नई दिल्ली: चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत के पार्थिव शरीर को उनके आवास से बरार स्क्वायर श्मशान घाट ले जाया जा रहा है. अब से कुछ देर बाद उनका और उनकी पत्नी का अंतिम संस्कार किया जाएगा. जनरल बिपिन रावत को 17 तोपों से सलामी दी जाएगी और अंतिम संस्कार में सेना के 800 जवान मौजूद रहेंगे.

जनरल रावत और उनकी पत्नी के शवों को उनके परिवार, दोस्तों और जनता के अंतिम दर्शन के लिए शुक्रवार सुबह 11 बजे से उनके दिल्ली स्थित आवास पर रखा गया था. आज सुबह से ही उनको श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों का तांता लगा था. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत के पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण किया था. अंतिम यात्रा उनके घर से निकल चुकी है. जबकि अंतिम संस्कार शाम 4 बजे बरार स्क्वायर में होगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश के शीर्ष सैन्य अधिकारियों ने गुरुवार को पालम हवाईअड्डे पर हादसे में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी थी. मृतकों को श्रद्धांजलि देने वालों में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, सेना प्रमुख एमएम नरवणे, नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार, एयर चीफ मार्शल एवीआर चौधरी और रक्षा सचिव अजय कुमार शामिल थे.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/sourav-ganguly-virat-kohli-odi-captaincy/