Gujarat Exclusive > देश-विदेश > केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री का दावा समावेशी होगा बजट, कांग्रेस की मांग आम जनता पर हो फोकस

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री का दावा समावेशी होगा बजट, कांग्रेस की मांग आम जनता पर हो फोकस

0
558

नई दिल्ली: आज यानी 1 फरवरी 2022 का दिन देश के लिए बेहद खास दिन है. आज केंद्र सरकार देश का आम बजट पेश कर रही है. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का यह तीसरा आम बजट है. केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त मंत्री के तौर पर अपना चौथा बजट पेश कर रही हैं. कोरोना महामारी की शुरुआत के दो साल बाद भी, स्थानीय और वैश्विक अर्थव्यवस्थाएं अभी भी ठीक होने के लिए संघर्ष कर रही हैं. इसलिए लोग इस बजट से खासा उम्मीद लगाए बैठे हैं.

संसद में आज बजट पेश किया जाएगा, इससे पहले केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री भागवत किशनराव कराड ने अपने आवास पर पूजा की. भागवत किशनराव कराड ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपेक्षा की है​ कि बजट में हर दल को सहकार्य करना चाहिए. इसके अलावा केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि देश के पीएम और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नेतृत्व में देश के सभी सेक्टर की भावनाओं को देखते हुए एक समावेशी बजट आने वाला है जिससे निश्चत तौर से देश के लोगों का कल्याण होगा और देश भी आगे बढ़ेगा.

इस बजट से ऐसी भी उम्मीदें हैं कि यह अर्थव्यवस्था को पूरी तरह से स्थिर होने के साथ-साथ आर्थिक विकास को समर्थन देने के लिए प्रोत्साहित करेगा. सरकार के लिए चुनौती महामारी प्रभावित क्षेत्रों की सहायता करना और रोजगार के अवसर पैदा करना जारी रखना है. सरकार ने सोमवार को जारी आर्थिक सर्वेक्षण में कहा कि आर्थिक गतिविधियां महामारी से पहले के स्तर पर पहुंच गई हैं. ऐसे में सरकार इस बजट में आर्थिक मोर्चे पर अपना ध्यान केंद्रित करने का लक्ष्य रख सकती है.

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि आर्थिक व्यवस्था ठीक हो, लोगों की माली हालत को दुरुस्त करने, युवाओं को रोज़गार दिलाने के लिए सरकार प्रबंध करे. सरकार को कॉर्पोरेट सेक्टर से इतर आम जनता के बारे में सोचना चाहिए. वर्ल्ड बैंक के मुताबिक हमारी आर्थिक वृद्धि घट रही है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/finance-minister-nirmala-sitharaman-will-present-the-budget/