Gujarat Exclusive > देश-विदेश > जॉर्ज फ्लॉयड के परिवार को मिलेंगे 196 करोड़ रुपये, यूएस पुलिस के हाथों गंवाई थी जान

जॉर्ज फ्लॉयड के परिवार को मिलेंगे 196 करोड़ रुपये, यूएस पुलिस के हाथों गंवाई थी जान

0
318

 जॉर्ज फ्लॉयड (George Floyd) आपको याद हैं जिनकी पर बहुत हंगामा हुआ था. मिनियापोलिस में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के दौरान मारे गए अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड के परिवार के साथ सिटी काउंसिल ने 2.7 अमेरिकी डॉलर (करीब 196 करोड़ रुपये) में समझौता किया है. यानी यह रकम अब फ्लॉयड के परिवार वालों को मिलेगी. George Floyd

फ्लॉयड परिवार के वकीलों ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की. फ्लॉयड परिवार के वकील बेन क्रम्प ने कहा कि ये ट्रायल से पहले हुए सबसे बड़े समझौतों में से एक है. उन्होंने कहा कि इसकी वजह है कि दुनियाभर से न्याय की मांग को लेकर पुलिस और न्याय व्यवस्था पर काफी दबाव बना. George Floyd

यह भी पढ़ें: गौतम अडानी की बढ़ी संपत्ति तो राहुल ने लोगों से पूछा- आपको कितना मिला?

जॉर्ज फ्लॉयड की मौत हो लेकर उनके परिवार वालों ने मिनियापोलिस राज्य पर सिविल मुकदमा दायर किया था. दूसरी ओर, पुलिस वालों पर हत्या के आरोप में अलग मुकदमा चल रहा है जिसका ट्रायल कुछ ही दिन में शुरू होने जा रहा है. ट्रायल शुरू होने से पहले ही, मिनियापोलिस राज्य ने जॉर्ज फ्लॉयड के परिवार वालों के साथ सिविल मुकदमे को लेकर समझौता कर लिया है. मिनियापोलिस राज्य परिवार वालों को 196.2 करोड़ देने पर राजी हो गया है. इनमें जॉर्ज फ्लॉयड चौराहे पर दान में मिले साढ़े तीन करोड़ रुपये भी शामिल हैं. George Floyd

5 लाख डॉलर का बिजनेस हब

इस रकम में से करीब 5 लाख डॉलर का इस्तेमाल एक बिज़नेस हब बनाने में किया जाएगा. ये बिज़नेस हब उसी जगह बनेगा, जहां जॉर्ज की मौत हुई थी. इसके बनने से कई लोगों को वहां रोजगार भी मिल सकेगा. Geor ge Floyd

25 मई को हुई थी फ्लॉयड की मौत

जॉर्ज फ्लॉयड की मौत 25 मई 2020 को हुई थी. वे 46 साल थे. जॉर्ज फ्लॉयड सिगरेट खरीदने के लिए दुकान में गए थे. लेकिन दुकान के कर्मचारी ने यह कहते हुए पुलिस को बुलाया कि जॉर्ज फ्लॉयड ने 20 डॉलर के नकली नोट दिए. गिरफ्तार करने आई पुलिस ने जॉर्ज फ्लॉयड को जमीन पर लिटा दिया और गले पर अपना घुटना डाल दिया. इसी दौरान जॉर्ज फ्लॉयड की मौत हो गई थी. George Floyd

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें फ्लॉयड तड़पते नजर आ रहे हैं. इस घटना के बाद पूरी दुनिया में अमेरिका में अश्वेत लोगों के खिलाफ होने वाले व्यवहार को लेकर आवाजें उठी थीं. अमेरिका में कई दिनों तक पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुए थे. George Floyd

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें