Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में जारी है कोरोना का कहर, महुडी स्थित घंटाकर्ण जैन मंदिर 31 मार्च तक रहेगा बंद

गुजरात में जारी है कोरोना का कहर, महुडी स्थित घंटाकर्ण जैन मंदिर 31 मार्च तक रहेगा बंद

0
1085

गांधीनगर: गुजरात में कोरोना का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. कोरोना पर काबू पाने के लिए राज्य सरकार एक के बाद एक फैसले ले रही है. Ghantakarna Jain temple closed

इन मामलों को मद्देनजर रखते हुए महुडी स्थित श्री घंटाकर्ण महावीर देव का दर्शन और पूजा आज से 31 मार्च तक बंद रखने का फैसला महुडी जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक ट्रस्ट / संघ की ओर से लिया गया है.

इतना ही नहीं बल्कि तीर्थ यात्रा को स्थगित करने के लिए भी एक बयान दिया गया है.

घंटाकर्ण जैन मंदिर 31 मार्च तक रहेगा बंद Ghantakarna Jain temple closed

सकलश्री जैन संघ और जिनशासन के हित में, श्री महुडी (मधुपुरी) जैन श्वेतांबर मूर्ती ट्रस्ट / संघ की ओर से एक बयान जारी किया है कि, जैन श्वेतांबर मुर्तिपूजक ट्रस्ट/ संघ ने 20 से 31 मार्च तक दर्शन-पूजा आम जनता के लिए बंद करने का फैसला किया है. Ghantakarna Jain temple closed

इसके अलावा सभी तीर्थ यात्रियों से तीर्थ यात्रा स्थगित करने का अनुरोध किया जाता है. इसके साथ ही तीर्थ धर्मशाला, भोजान शाला और प्रसादी भवन आदि बंद रहेंगे.

मंदिर ट्रस्ट की ओर से दी गई जानकारी Ghantakarna Jain temple closed

बयान में आगे कहा गया है कि तीर्थ में जिनालय- गुरुमंदिर और श्री घंटाकर्ण महावीर देव की दैनिक पूजा का ट्रस्ट प्रबंधन द्वारा नियमानुसार किया जाएगा. तीर्थ में सभी तरह की बोलियां बंद रहेंगी.

गौरतलब है कि महुडी स्थित श्री घंटाकर्ण महावीर देव के दर्शन और पूजा के लिए न केवल गुजरात बल्कि देश के अन्य राज्यों से भी हजारों पर्यटक हर दिन आते हैं.

यह निर्णय कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से लिया गया है. Ghantakarna Jain temple closed

एक के बाद एक मंदिर के दर्शन पिछले साल की तरह बंद होने लगे हैं. शाश्वत गिरिराज महातीर्थ की छह गाऊ की यात्रा (फागण फेरी) को स्थगित कर दिया गया है.

इसी तरह ढोलका के कलीकुंड तीर्थ को भी 25, 26 और 27 मार्च को भोजन कक्ष और धर्मशाला की पूजा पूरी तरह से बंद कर दी जाएगी. Ghantakarna Jain temple closed

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-gpsc-exam-starts/