Gujarat Exclusive > देश-विदेश > ब्लैक और व्हाइट के बाद अब मिला येलो फंगस का मरीज, गाजियाबाद में दर्ज हुआ पहला मामला

ब्लैक और व्हाइट के बाद अब मिला येलो फंगस का मरीज, गाजियाबाद में दर्ज हुआ पहला मामला

0
401

भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर की वजह से देश के कई हिस्सों में अस्पतालों की कमी, ऑक्सीजन की कमी, इंजेक्शन की और मेडिकल सुविधा नहीं मिलने की वजह से एक विकट स्थिति उभरकर सामने आई है. जानकारी ऐसी सामने आ रही है कि वक्त पर उचित स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिलने की वजह से देश में हर दिन 4 हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना से मौत दर्ज की जा रही है. कोरोना से इतनी बड़ी संख्या में मौत दर्ज होने की वजह से मृतकों की संख्या 3 लाख के पार पहुंच गई है. इस बीच ब्लैक और व्हाइट के बाद अब देश में यलो फंगस ने भी दस्तक दे दिया है. Ghaziabad Yellow Fungus first case

गाजियाबाद में दर्ज हुआ येलो फंगस का पहला मामला Ghaziabad Yellow Fungus first case

देश में यलो फंगस का पहला मामला उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में सामने आया है. मिल रही जानकारी के अनुसार कोरोना को मात देने वाले 45 वर्षीय एक मरीज यलो फंगस की चपेट में आ गया है. डायबिटिज से संक्रमित मरीज गाजियाबाद के ईएनटी सर्जन को दिखाने पहुंचा तब जाकर इस बात का खुलासा हुआ. कोरोना को मात देने के बाद से मरीज को भूख नहीं लग रही थी. जिसकी वजह से उसका वजन भी कम होता जा रहा था. जब डॉक्टर ने जांच किया तो पता चला कि उसको यलो फंगस है. Ghaziabad Yellow Fungus first case

ब्लैक और व्हाइट से ज्यादा खतरनाक यलो फंगस Ghaziabad Yellow Fungus first case

डॉक्टरों के मुताबिक, यलो फंगल, ब्लैक और वाइट फंगस से कहीं ज्यादा खतरनाक है. डॉक्टर ने बताया कि यह पहली बार है जब यह किसी इंसान में मिला है. जानकारों के मुताबिक ब्लैक फंगस ब्रेन पर सीधा अटैक करता है. वहीं व्हाइट फंगस लोगों के फेफड़े पर असर डालता है. लेकिन येलो फंगस इन दोनों से खतरनाक है. इसकी वजह से घाव नहीं भरता इसीलिए इन सभी से ज्यादा खतरनाक बताया जा रहा है. Ghaziabad Yellow Fungus first case

गुजरात में सबसे ज्यादा ब्लैक फंगस के नए मामले दर्ज Ghaziabad Yellow Fungus first case

गौरतलब है कि ब्लैक फंगस 18 राज्यों में कहर बरपा कर रहा है. कई राज्यों ने इसे महामारी घोषित कर दिया है. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह तक 18 राज्यों में म्यूकर माइकोसिस “ब्लैक फंगस” के 5,424 मामले दर्ज किए गए हैं. गुजरात में सबसे ज्यादा 2,165, महाराष्ट्र में 1,188, उत्तर प्रदेश में 663, मध्य प्रदेश में 519, हरियाणा में 339, आंध्र प्रदेश में 248 मामले दर्ज किए गए हैं. Ghaziabad Yellow Fungus first case

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/covid-patients-gangrene-threat/