Gujarat Exclusive > गुजरात > बजट सत्र के पहले दिन गुजरात कांग्रेस करेगी विधानसभा का घेराव

बजट सत्र के पहले दिन गुजरात कांग्रेस करेगी विधानसभा का घेराव

0
500

गांधीनगर: बजट सत्र के पहले दिन गुजरात विधानसभा को घेरा जाएगा, कांग्रेस विधायक ने अनुसूचित जाति विभाग के एक कार्यक्रम के बाद इसकी घोषणा की. इसके साथ ही अगले एक माह में अहमदाबाद-गांधीनगर पदयात्रा समेत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.

अगले बजट सत्र के पहले दिन कांग्रेस ने विधानसभा घेराबंदी के कार्यक्रम का ऐलान किया है. गुजरात कांग्रेस प्रभारी डॉ. रघु शर्मा ने इस संबंध में नेता से कांग्रेस भवन में बात की.

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि अनुसूचित जाति के छात्रों को 2019 तक निजी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति दी जाती थी. लेकिन 2020 में सरकार निजी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों के स्कॉलरशिप और फ्रीशिप कार्ड को बंद करने का नया नियम लेकर आई है. इसे मुद्दा बनाकर गुजरात कांग्रेस सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है.

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव से पहले गुजरात कांग्रेस अलग-अलग मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है. बजट सत्र हंगामेदार होने की उम्मीद जता रही है. विपक्षी दल कांग्रेस सरकार को महंगाई, कोरोना, महिला सुरक्षा और बाढ़ प्रभावित लोगों को मुआवजा देने की मांग को लेकर घेरने की रणनीति बना रही है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/new-york-times-pegasus-spyware-deal/