Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कोरोना की चपेट में आए कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद, ट्वीट कर दी जानकारी

कोरोना की चपेट में आए कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद, ट्वीट कर दी जानकारी

0
473
  • देश में कोरोना का बढ़ता जा रहा है कहर
  • कोरोना की चपेट में आए गुलाम नबी आजाद
  • गुलाम नबी आजाद ने खुद ट्वीट कर दी जानकारी

देश में कोरोना के बढ़ते आंतक के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं.

कोरोना की चपेट में आने के बाद उन्होंने खुद इसकी जानकारी ट्वीट कर दी. उन्होंने कहा कि जो लोग भी मेरे संपर्क में थे वह प्रोटोकॉल का पालन करें

अपने ट्वीट में गुलाम नबी आजाद ने लिखा, “मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैं होम क्वारंटीन में हूं. जो लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए वे कृपया प्रोटोकॉल का पालन करें.”

इससे पहले भी कई नेता कोरोना से हो चुके हैं संक्रमित

आपको बता दें कि इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोती लाल बोरा, तरुण गोगोई,अभिषेक मनु सिंघवी, आरपीएन सिंह सहित कई अन्य नेता भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.

इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू सहति कई नेता कोरोना की चपेट में आ चुके है.

कुछ लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं वहीं चेतन पुरोहित जैसे कुछ नेता कोरोना से अपनी जिंदगी का जंग हार चुके हैं.

 

कोरोना के रफ्तार में हुई वृद्धि

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आकड़ों के मुताबिक देश में देश में पिछले 24 घंटों में 63,371 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं.

जिसके बाद देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 73 लाख 70 हजार के पार पहुंच गई है. वहीं इस वायरस की वजह से एक लाख 12 हजार 161 मरीजों की मौत हो चुकी है.

64 लाख 53 हजार से ज्यादा लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/sanjay-raut-governor-news/