Gujarat Exclusive > देश-विदेश > जिब्राल्टर: दुनिया का पहला देश जहां सबको लग गई कोरोना वैक्सीन

जिब्राल्टर: दुनिया का पहला देश जहां सबको लग गई कोरोना वैक्सीन

0
950

Gibraltar: दुनियाभर में कोरोना वायरस से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान तेजी से चल रहा है. इस बीच दुनिया में एक देश ऐसा भी है, जहां पूरी वयस्क आबादी को कोरोना की वैक्सीन लग गई है. इस देश का नाम जिब्राल्टर है. Gibraltar

ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक ने गुरुवार को बताया कि इस ब्रिटिश क्षेत्र ने बुधवार को यह उपलब्धि हासिल की. Gibraltar

यह भी पढ़ें: पंजाब में कोरोना संक्रमण बेकाबू, राज्य में स्कूल-कॉलेज 31 मार्च तक बंद

बता दें कि जिब्राल्टर की आबादी महज 33,000 है. इस देश में अब तक कोरोना के 4,263 मामले मिले थे जबकि इस महामारी से 94 की मौत हुई है. Gibraltar

मैक हैनकॉक ने बताया, ‘मुझे यह बताते हुए काफी खुशी हो रही है कि कल (बुधवार) जिब्राल्टर दुनिया का पहला ऐसा देश बन गया है जिसने अपनी पूरी वयस्क आबादी के साथ वैक्सीनेशन प्रोग्राम पूरा कर लिया है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘मैं इस संकट के समय में सभी जिब्राल्टर नागरिकों के धैर्य और साहस की तारीफ करता हूं.’ स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा, ‘मैं इससे सहमत हूं कि टीकाकरण कार्यक्रम ब्रिटिश फैमिली ऑफ नेशंस की टीम भावना की बदौलत सफल रहा है.’ Gibraltar

इंडोनेशिया में एस्ट्राजेनेका को मिली मंजूरी

स्पेन और यूरोपीय देशों में एस्ट्राजेनेका वैक्सीन को लेकर असमंजस की स्थिति बै. हालांकि यूरोपीय यूनियन की ड्रग एडमिसिस्ट्रेटिव संस्था यूरोपियन मेडिसिन एजेंसी (ईएमए) ने एस्ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन को सुरक्षित बताया है. एजेंसी ने बताया कि उसकी शुरुआती जांच में वैक्सीन के प्रभाव से रक्त जमने के कोई संकेत नहीं मिले है. जिसके बाद माना जा रहा है कि यूरोप के 18 देश इस वैक्सीन पर लगाए गए अपने प्रतिबंधों को जल्द खत्म कर सकते हैं. Gibraltar

उधर इंडोनेशिया ने एस्ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन को अपने देश में इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है. चिंताओं के बीच इंडोनेशिया ने पहले इसकी कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल पर रोक लगा दी थी.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें